सीएस ने किया पीएचसी का औचक निरीक्षण पलासी. मंगलवार को स्थानीय सीएस बीके ओझा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने अस्पताल में पदस्थापित स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति पंजी, प्रसव गृह, स्टोर रूम का जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में डॉ मोनिका सहित तीन स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल से अनुपस्थित पाये गये. सीएस ने उक्त तीनों ही कर्मी से स्पष्टीकरण मांगे जाने का निर्देश दिया. इसके अलावा सीएस ने स्थानीय पीएचसी प्रभारी जहांगीर आलम से पीएचसी में उपलब्ध सुविधाओं के बारे पूछताछ की. मौके पर अस्पताल प्रबंधक मिथिलेश कुमार, रजानंद चौधरी, वेद प्रकाश, मो कलाम, कमलानंद मंडल सहित अन्य अस्पताल कर्मी मौजूद थे. दीपावली को लेकर प्रखंड वासियों में उत्साहपलासी. दीपावली की तैयारियों को लेकर मंगलवार को प्रखंड वासियों में खासा उत्साह देखा गया. मंगलवार की सुबह से ही प्रखंड मुख्यालय सहित दूर-दराज के ग्रामीण अपने घर व आस-पास की जगह की सफाई में जुटे रहे. मौके पर अपने घरों की सजावट व पटाखा की खरीदारी के लिए स्थानीय बाजारों में लोगों की भीड़ लगी रही. पलासी, सौहंदर हाट, कलियागंज स्थित विभिन्न काली मंदिर की सजावट और मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाने के प्रति स्थानीय कलाकार दिन भर व्यस्त रहे. मालूम हो कि प्रखंड के कई जगहों पर मां काली, गणेश व कार्तिक भगवान की प्रतिमा स्थापित की गयी है. प्रतिमा के दर्शन व पूजा अर्चना के लिए मंगलवार शाम से ही लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है. विधायक के समर्थन में निकाला गया विजय जुलूस पलासी. सिकटी विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक के समर्थकों ने पलासी बाजार में विजय जुलूस निकाला. जुलूस की अगुआई विधायक विजय मंडल कर रहे थे. मौके पर विधायक विजय मंडल ने बताया कि उनकी जीत में गरीब, मजदूर सहित पार्टी कार्यकर्ताओं का अहम योगदान रहा है. विधायक ने कहा कि पलासी क्षेत्र में सड़क, बिजली सहित स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी. पलासी पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने विधायक का जम कर स्वागत किया. उत्साहित समर्थकों ने मौके पर जम कर आतिशबाजी की. विधायक ने कहा कि क्षेत्र की जनता का उन्हें अपार समर्थन मिला है. मैं जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का हर संभव कोशिश करूंगा. उन्होंने कहा कि कुर्साकांटा-सिकटी, सिकटी से पलासी व अररिया जाने वाली सड़क का निर्माण उनके पहली प्राथमिकता रहेगी. मौके पर रामानंद साह, नर्सिंग विश्वास, जगन्नाथ झा, बिहारी ठाकुर, मंगल चंद भगत, नवल सरदार,कृत्यानंद विश्वास, हेम नारायण यादव, लक्ष्मी विश्वास, रामप्रसाद साह, मुन्ना चौधरी, शंकर भगत, कन्हैया भगत, शंकर यादव, अरूण यादव, पंकज कुमार सहित अन्य मौजूद थे. मारपीट में दो घायल पलासी. मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर आपसी विवाद में हुए मारपीट में एक महिला समेत दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में दाखिल कराया गया. घायलों में नूर आलम, रबिना देवी व अन्य शामिल हैं.
BREAKING NEWS
सीएस ने किया पीएचसी का औचक निरीक्षण
सीएस ने किया पीएचसी का औचक निरीक्षण पलासी. मंगलवार को स्थानीय सीएस बीके ओझा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने अस्पताल में पदस्थापित स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति पंजी, प्रसव गृह, स्टोर रूम का जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में डॉ मोनिका सहित तीन स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल से अनुपस्थित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement