17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काली पूजा को ले जिले का माहौल हुआ भक्तिमय

काली पूजा को ले जिले का माहौल हुआ भक्तिमय प्रतिनिधि, अररियामां काली की पूजा-अर्चना को लेकर मंगलवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में धार्मिक श्रद्धा व हर्ष को माहौल रहा. दीपावली की तैयारियों के साथ देर रात होने वाली मां काली की पूजा-अर्चना को लेकर लोग तैयारियों में व्यस्त रहे. वैसे तो जिले के कई […]

काली पूजा को ले जिले का माहौल हुआ भक्तिमय प्रतिनिधि, अररियामां काली की पूजा-अर्चना को लेकर मंगलवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में धार्मिक श्रद्धा व हर्ष को माहौल रहा. दीपावली की तैयारियों के साथ देर रात होने वाली मां काली की पूजा-अर्चना को लेकर लोग तैयारियों में व्यस्त रहे. वैसे तो जिले के कई हिस्सों में मां काली की पूजा-अर्चना धार्मिक श्रद्धा व विश्वास के साथ होते रही है. काली पूजा का लेकर भरगामा प्रखंड के जयनगर स्थित काली मंदिर और मुख्यालय स्थित मां खड़गेश्वरी काली मंदिर हमेशा से जिलावासियों की आस्था व विश्वास का केंद्र रहा है. जयनगर स्थित मां काली मंदिर के प्रति क्षेत्रवासियों की हमेशा से अपार श्रद्धा रही है. काली पूजा के मौके पर यहां लगने वाले मेला के प्रति भी लोगों का खासा आकर्षण रहा है. इसी तरह जिला मुख्यालय स्थित मां खड़गेश्वरी काली मंदिर को जिला वासियों के आस्था का केंद्र माना जाता है. मंदिर की प्रसिद्ध दूर दराज के इलाकों तक है. नेपाल सहित राज्य भर से देवी भक्त श्रद्धालु काली पूजा के मौके पर यहां जुटते हैं. मंदिर के प्रति लोगों की श्रद्धा काली पूजा के दौरान परवान पर होता है. काली पूजा को लेकर मां खड़गेश्वरी मंदिर सज-धज कर तैयार फोटो:9-काली पूजा को ले तैयार है मां खड़गेश्वरी काली मंदिर अररिया. मां काली की पूजा-अर्चना को लेकर मुख्यालय स्थित मां खड़गेश्वरी काली मंदिर को आकर्षक अंदाज में सजाया गया है.मंगलवार की देर शाम तक कलाकार मंदिर व इसके बाहरी परिसर की सजावट अंतिम रूप देने में लगे रहे. मां की पूजा-अर्चना को लेकर मंदिर परिसर को भव्य तरीके से सजाया गया है. मुख्य द्वार पर आकर्षक तोरण द्वार बनाये गये हैं. यहां बांकासुर की झांकी बच्चों व युवाओं में खास तौर पर आकर्षित करने के लिए लगायी गयी है. मां की पूजा अर्चना के दौरान होने वाले भजन व कीर्तन में कई स्थानीय कलाकार ने योगदान लेकर लोगों का खूब मनोरंजन किया. मंदिर परिसर में जुटे श्रद्धालु रात भर इन भजन की धुन पर नाचते-गाते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें