फारबिसगंज में चिकित्सक के घर चोरी अज्ञात लोगों ने रविवार को दिन दहाड़े बंद घर को बनाया निशाना50 हजार नकद सहित जेवरात की चोरी पुलिस कर रही है मामले की जांच फोटो: 4-चिकित्सक के घर हुई चोरी का जायजा लेते डीएसपी प्रतिनिधि, फारबिसगंज एक बार फिर चोरों ने शहर के अस्पताल रोड में बंद पड़े घर को रविवार को दिन दहाड़े निशाना बनाया और भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. सोमवार को दिनदहाड़े चोरों ने शहर के अस्पताल रोड स्थित प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ केएन झा के आवास के मुख्य द्वार सहित अंदर के कई कमरे व गोदरेज, लॉकर आदि का ताला तोड़ कर घटना को अंजाम दिया व लगभग तीन लाख के जेवर-जेवरात सहित नकद 50 हजार रुपये की चोरी कर ली. घटना के संदर्भ में डॉ केएन झा के पुत्र डॉ डीके झा ने बताया कि प्रत्येक रविवार को वे लोग सपरिवार अपना पैतृक गांव सुपौल जिला के जीवछपुर जाते हैं. इस रविवार को भी सुबह घर बंद कर सपरिवार जीवछपुर गये थे. शाम में जब वापस आये, तो मुख्य द्वार सहित घर के कमरा, गोदरेज तथा लॉकर का ताला टूटा था. सारा सामान बिखरा पड़ा था. उन्होंने बताया कि उनके पिता डॉ केएन झा अभी बाहर गये हैं उनके कमरा से क्या-क्या चोरी हुआ है. इसका केवल अनुमान ही लगाया जा सकता है. इधर घटना के बाद डॉ झा के शुभचिंतक प्रताप नारायण मंडल, रमेश मेहता सहित अन्य के अलावा डीएसपी अजीत कुमार सिंह, थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह सहित पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचे व पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली. कहते हैं डीएसपी डीएसपी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. पुलिस चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
BREAKING NEWS
फारबिसगंज में चिकत्सिक के घर चोरी
फारबिसगंज में चिकित्सक के घर चोरी अज्ञात लोगों ने रविवार को दिन दहाड़े बंद घर को बनाया निशाना50 हजार नकद सहित जेवरात की चोरी पुलिस कर रही है मामले की जांच फोटो: 4-चिकित्सक के घर हुई चोरी का जायजा लेते डीएसपी प्रतिनिधि, फारबिसगंज एक बार फिर चोरों ने शहर के अस्पताल रोड में बंद पड़े […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement