36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद में महादलित की गोली मारकर हत्या

फारबिसगंज : सिमराहा थाना क्षेत्र के पोठिया गांव के वार्ड संख्या तीन में शनिवार की रात लगभग एक बजे भूमि विवाद के कारण गांव के ही एक पक्ष के तीन लोगों ने घर में घुस कर 50 वर्षीय महानंद राम की गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या उस वक्त हुई जब मृतक महानंद अपनी […]

फारबिसगंज : सिमराहा थाना क्षेत्र के पोठिया गांव के वार्ड संख्या तीन में शनिवार की रात लगभग एक बजे भूमि विवाद के कारण गांव के ही एक पक्ष के तीन लोगों ने घर में घुस कर 50 वर्षीय महानंद राम की गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या उस वक्त हुई जब मृतक महानंद अपनी पत्नी के साथ घर में सोये थे. गोली लगते ही महानंद राम की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना के संदर्भ में मृतक की पत्नी अनुराधा देवी ने बताया कि विगत 30 वर्ष पहले से पोठिया मौजा में सरकार ने 78 डिसमिल जमीन का परचा उनके पति के नाम से दिया था.
जिस जमीन को उसके पति जोत आबाद करते आ रहे हैं. शनिवार की शाम जब उनके पति महानंद राम खेत में लगा धान काट कर घर वापस आ रहे थे तो विपक्षियों ने सिर में गोली मारने की धमकी दी थी. रात में जब उनके पति घर में सो रहे थे तो गांव के ही वीरेंद्र यादव, बबलू यादव, कमलेश यादव तीनों पिता स्व रघु यादव अचानक घर में घुस कर उन्हें पकड़ कर धकेल दिया व पति के सिर में गोली मार कर हत्या कर दी.
गोली महानंद राम के सिर में लगी और वहीं उसकी मृत्यु हो गयी. बताया सिर में दो गोली भारी और तीनों भाग गये. बताया कि सरकार ने महानंद राम के अलावा नारायण राम, हलेश्वर राम, गुदरी राम, तेतर राम, लीलानंद राम, भिखारी राम, बेचन राम, फलरु राम के नाम से भी जमीन का परचा दिया था जिस पर वे लोग भी जोत आबाद करते आ रहे हैं.
विगत फरवरी व मई में भी विपक्षी ने वीरेंद्र राम सहित अन्य के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. बताया जाता है कि मृतक को दो पुत्र बंटी और नितेश है जो बाहर पढ़ाई कर रहा है पुत्री दो है जिसकी शादी हो चुकी है.
इधर घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी अजीत कुमार सिंह, सिमराहा थानाध्यक्ष राजीव कुमार, फारबिसगंज थानाध्यक्ष, जिला कल्याण पदाधिकारी एम अंजुम घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली.
पुलिस के पहुंचते ही पीडि़त परिवार के सदस्यों सहित ग्रामीण देवानंद राम, नारायण राम, उमेश राम, गुदरी राम, कमलेश राम, अशोक साह, ब्रह्मानंद राम, संजीव कुमार यादव, रंजीत भगत, अनिल मंडल, भूपेंद्र मंडल सहित अन्य ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की. पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद समझा-बुझा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेजा.
क्या कहते हैं डीएसपी
डीएसपी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि जो सरकारी जमीन महानंद राम को परचा द्वारा प्राप्त था उस पर सीओ ने दखल दहानी करा दिया था. मगर विपक्षी के द्वारा इससे पूर्व भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था जिसमें केश दर्ज हुआ था. रात घटित घटना में मृतक के पत्नी के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराया जा रहा है. आरोपी को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा.
क्या कहते हैं जिला कल्याण पदाधिकारी
जिला कल्याण पदाधिकारी एम अंजुम घटना स्थल पर पहुंच कर मृतक की पत्नी सहित उनके परिजनों को सांत्वना देने के बाद बताया कि मृतक के परिजन को राहत अनुदान राशि साढ़े सात लाख रुपये में 75 प्रतिशत पांच लाख 62 हजार 500 रुपये का खाता में चेक दिया जायेगा. बाकी रकम न्यायालय से आरोपी को सजा होने के पश्चात मृतक के परिजन को दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें