फारबिसगंज : एसएसबी 56 वीं बटालियन बथनाहा के सेनानायक नीरज चंद निर्देश पर सहायक सेनानायक नवीन कुमार ने फुलकाहा थाना क्षेत्र में शनिवार को गहन छापेमारी अभियान चला कर एक व्यक्ति को एक मास्केट, एक देशी कट्टा व दो गोली के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.
रविवार को स्थानीय एसएसबी कैंप में गिरफ्तार व्यक्ति से गहन पूछताछ के बाद सेनानायक नीरज चंद ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति का नाम भागवत यादव पिता गोगन यादव डुमरिया भंगही फुलकाहा नरपतगंज का निवासी है. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी गिरफ्तार व्यक्ति जेल जा चुका है.
तीन गिरफ्तार
फारबिसगंज. मोबाइल व साइकिल चोरी के दो अलग-अलग मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. दर्ज प्राथमिकी संख्या 621/15 में मो मुस्तफा पिता मो बेचन, मो कलीम पिता मो रियाज भजनपुर निवासी को व प्राथमिकी संख्या 622/15 में मोहन अंसारी उर्फ रियाज अंसारी पिता जहीर अंसारी भजनपुर वार्ड संख्या दो को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है.
सूना-सूना रहा बाजार
अररिया : मतगणना को लेकर रविवार की सुबह से शहर की गतिविधि बिल्कुल धीमी पड़ गयी थी. आम दिनों की अपेक्षा सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम थी.
बिहार विधानसभा के परिणाम को जानने के लिए लोग अपने घरों के टीवी सेट पर ही चिपके रहे. लोग सुबह से ही टीवी पर मतगणना का रुझान को देख कर दूर दराज के अपने परिजन को इसकी जानकारी उपलब्ध कराते रहे.