23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेंपो पेड़ से टकराया, पांच सवार घायल

टेंपो पेड़ से टकराया, पांच सवार घायल कोचाधामन. कोचाधामन थाना क्षेत्र के एनएचई327ई अररिया-बहादुरगंज पथ शितलनगर चौक के समीप अररिया की ओर आ रही टेंपो बीआर11टी 4464 अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गयी जिससे टेंपो पर सवार नौ लोग में से पांच को गंभीर चोंटे आयी है तथा चार व्यक्ति को आंशिक […]

टेंपो पेड़ से टकराया, पांच सवार घायल कोचाधामन. कोचाधामन थाना क्षेत्र के एनएचई327ई अररिया-बहादुरगंज पथ शितलनगर चौक के समीप अररिया की ओर आ रही टेंपो बीआर11टी 4464 अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गयी जिससे टेंपो पर सवार नौ लोग में से पांच को गंभीर चोंटे आयी है तथा चार व्यक्ति को आंशिक चोंटे आयी है. वहीं पेड़ से टकराने से टेंपो का अगला भाग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. दुर्घटना ऐसी जगह हुई कि यदि टेंपो पेड़ से नहीं टकराती तो सड़क के नीचे जाने पर बड़ी दुर्घटना हो जाती. जिसमें किसी भी सवारी की जान जा सकती थी. वहीं घटना के पश्चात आस पास के लोग दौड़े और चालक सहित सभी सवारी को निकाला और कोचाधामन पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सीपी यादव पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच घायलों को पीएचसी में इलाज हेतु भेजा और टेंपो को अपने कब्जे में ले लिया. घटना के बाद ही चालक फरार हो गया. घायलों में मो असलम बैगना, गोपालस बोसाक, महबूब आलम लौचा, मोजीबुर्रहमान, मो नसीम, मो तफेजल सभी कन्हैयाबाड़ी विशनपुर, मुजाहिद डोरिया, नूर आलम लौचा, मो हसन वाजनेहापुर के निवासी थे. बताया जाता है कि टेंपो मालिक अररिया का रहने वाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें