36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस हिरासत में युवक की मौत के बाद हंगामा

पुलिस हिरासत में युवक की मौत के बाद हंगामा प्रतिनिधि, छत्तरगाछजिले के पोठिया प्रखंड के छत्तरगाछ ओपी में शुक्रवार की रात्रि अपहरण मामले में गिरफ्तार युवक द्वारा फांसी लगा कर आत्महत्या कर लेने का मामला प्रकाश में आते ही शनिवार सुबह स्थानीय लोग किशनगंज-ठाकुरगंज पथ को अवरूद्ध कर विरोध प्रदर्शन करने लगे. घटना की सूचना […]

पुलिस हिरासत में युवक की मौत के बाद हंगामा प्रतिनिधि, छत्तरगाछजिले के पोठिया प्रखंड के छत्तरगाछ ओपी में शुक्रवार की रात्रि अपहरण मामले में गिरफ्तार युवक द्वारा फांसी लगा कर आत्महत्या कर लेने का मामला प्रकाश में आते ही शनिवार सुबह स्थानीय लोग किशनगंज-ठाकुरगंज पथ को अवरूद्ध कर विरोध प्रदर्शन करने लगे. घटना की सूचना मिलते ही जिला पदाधिकारी व एसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये तथा आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर शांत करने का प्रयास किया. स्थानीय लोगों ने पुलिस पर पथराव प्रारंभ कर दिया. देखते ही देखते पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. आक्रोशित लोगों ने एसडीपीओ सहित पुलिस के कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया तथा थाने में हमला बोल दिया. इसी क्रम में कई पुलिस कर्मी सहित पुलिस पदाधिकारियों को गंभीर चोटें आने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे एसपी राजीव रंजन रैफ व बीएमपी के जवानों को फौरन घटना स्थल पर बुला लिया. एक ओर जहां जिला पदाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर आक्रोशित लोगों को शांत कराने की चेष्टा कर रहे थे. दूसरी ओर एसपी ने लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों से शांत रहने की अपील की. आक्रोशित कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. हालांकि छत्तरगाछ ओपी प्रभारी हरेश तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की घोषणा के बाद आक्रोशित लोगों का गुस्सा कुछ क्षण के लिए शांत हुआ. परंतु मामले की सीबीआइ जांच की मांग को लेकर वे पुन: अड़ गये. मामले को बिगड़ता देख पुलिस ने कड़ा रूख अख्तियार करना शुरू कर दिया. इसके बावजूद भी आक्रोशित लोग पीछे हटने को तैयार नहीं थे. नतीजतन पुलिस को हल्के बल प्रयोग का सहारा लेना पड़ा. हालांकि पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने बल प्रयोग की बात से साफ इनकार कर गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें