मिर्जापुर उत्तर भाग मतदान केंद्र में हुआ सबसे अधिक मतदान किशनगंज. किशनगंज विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान वाला केंद्र मध्य विद्यालय मिर्जापुर उत्तरभाग मतदान केंद्र संख्या 23 रहा है. यहां सर्वाधिक 84.45 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस मतदान केंद्र में कुल 849 मतदाता में 418 पुरुष और 431 महिला मतदाता है, जिसमें 371 पुरूष एवं 346 महिला यानी कुल 717 मतदाताओं ने मतदान किया है. सबसे कम मतदान वाला केंद्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय पांचगछिया दक्षिण भाग केंद्र संख्यास 44 रहा है. यहां मात्र 45.17 फीसदी मतदान हुआ है. इस केंद्र में कुल 352 मतदाता जिसमें 171 पुरूष और 181 महिला है उनमें से 50 पुरुष एवं 109 महिला कुल मिला कर 159 मतदाताओं ने मतदान किया है. 50 फीसदी से कम मतदान वाला केंद्र चमन ए मुस्तफा मदरसा बांसबाड़ी केंद्र संख्या 144, समिति गस्ट हाउस केंद्र संख्या 218, मदरसा चिचुआबाड़ी दक्षिण भाग रहा है, जबकि 81 फीसदी से अधिक मतदान वाला केंद्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुराना खगड़ा केंद्र संख्या 172, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जनता हाट मदनगंज केंद्र संख्या 26, उत्क्रमित मध्य विद्यालय महेशबथना केंद्र संख्या 170, 171, पंचायत भवन तैयबपुर केंद्र संख्या 21, उत्क्रमित मध्य विद्यालय टेउसा नया भवन, उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुबानोची केंद्र संख्या 8 शामिल है.
BREAKING NEWS
मर्जिापुर उत्तर भाग मतदान केंद्र में हुआ सबसे अधिक मतदान
मिर्जापुर उत्तर भाग मतदान केंद्र में हुआ सबसे अधिक मतदान किशनगंज. किशनगंज विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान वाला केंद्र मध्य विद्यालय मिर्जापुर उत्तरभाग मतदान केंद्र संख्या 23 रहा है. यहां सर्वाधिक 84.45 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस मतदान केंद्र में कुल 849 मतदाता में 418 पुरुष और 431 महिला मतदाता है, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement