जोकीहाट : विधानसभा चुनाव में जोकीहाट विधान सभा क्षेत्र के बूथ नंबर 65 डूब्बा तारण में वोटिंग के दौरान सुरक्षा बल व स्थानीय लोगों के बीच हुई आपसी झड़प में एक ग्रामीण व एक सीआइएसएफ जवान के घायल होने के मामले में अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
एएसआइ अशोक कुमार के बयान पर कांड संख्या 307/15 के तहत अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में एएसआइ ने आरोप लगाया है कि वोटिंग के दौरान 65 नंबर बूथ पर स्थानीय लोग ड्यूटी पर तैनात जवान से बहस कर रहे थे. इतने में गश्ती दल वहां पहुंचा. इसके बाद भीड़ उग्र हो गयी और गश्ती दल पर पथराव करने लगी.
भीड़ को उग्र होता देख देख सीआइएसएफ के जवान ने एक राउंड हवाई फायरिंग किया. भीड़ और उग्र हो गयी. लोगों को अनियंत्रित होता देख जवानों ने दो राउंड और फायरिंग कर दी. इसके बाद ग्रामीण पुलिस बल पर पथराव करने लगे. इसमें अंकुर सिंह नामक जवान घायल हो गया. जवान के सिर पर गहरी चोटें आयी.
इसके अलावा एक जाबुल नामक एक ग्रामीण भी घायल हो गया. मामले में थानाध्यक्ष जनीफउद्दीन ने बताया कि आवेदन के आलोक में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.