प्रखंड परिसर में छायी रही वीरानगी कार्यालय में अधिकारी के साथ कर्मी रहे नदारद फोटो: 6–प्रखंड व अंचल कार्यालय में लटका ताला प्रतिनिधि, रानीगंजप्रखंड परिसर स्थित विभिन्न सरकारी कार्यालय में शुक्रवार को वीरानगी छायी रही. पिछले कुछ दिनों से प्रशासनिक अधिकारियों व मतदान कर्मी की आवाजाही से प्रखंड कार्यालय में भाग दौड़ की स्थिति बनी हुई थी. लेकिन मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के साथ ही सब कुछ शांत हो गया. शुक्रवार को सीओ कार्यालय में जहां ताला लटका मिला. वहीं प्रखंड कार्यालय में एक मात्र प्रधान सहायक हबीबूर्रहमान इंदिरा आवास योजना के कुछ पुरानी फाइलों को पलटते नजर आये. अन्य कर्मी व बीडीओ के संबंध में पूछने पर बताया कि मैं जब से कार्यालय में हूं, कोई नजर नहीं आये हैं. वहीं आम दिनों के तरह गुलजार रहने वाला प्रखंड परिसर में केवल कुछ टेंट कर्मी अपने समानों को एकत्र करते दिखे. बहरहाल गुरुवार को मतदान के कारण क्षेत्र के बाजारों में वीरानगी थी. वहीं मतदान समाप्ति के बाद शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहा. मतदान के प्रति बढ़ने लगी मतदाताओं में जागरूकता दो विधान सभा चुनाव के बीच 3.37 प्रतिशत का अंतर प्रतिनिधि, रानीगंजसमय के साथ क्षेत्र के मतदाता अपने अधिकार के प्रति जागरूक होने लगे हैं. पिछले लोक सभा चुनाव में जहां 57.62 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं इस बार 2.88 प्रतिशत मतदान में बढ़ोतरी देखी जा रही है. कुल 60.50 प्रतिशत मतदाताओं ने इस बार मतदान किया है. जबकि 2010 के विधान सभा चुनाव में 57.13 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था. सीधे तौर पर पिछले विधान सभा चुनाव की तुलना में इस बार 3.37 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ है. जानकारी अनुसार इस बार कुल मतदाताओं की संख्या 2,83,504 है. इसमें महिला मतदाता 1,34,050 व पुरूष मतदाताओं की संख्या 1,49,438 है. वहीं 16 अन्य मतदाता हैं. चुनाव परिणाम को ले अटकलबाजी तेज सभी अपनी जीत कर कर रहे दावा रानीगंज. मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के साथ ही सभी प्रत्याशियों का भाग्य इभीएम में बंद हो गया है. आठ नवंबर को जिला मुख्यालय में मतगणना के दौरान सभी प्रत्याशी के भाग्य का फैसला होना है. हालांकि मतदान समाप्ति के बाद सभी अपने-अपने जीत को सुनिश्चित करने में लगे हैं. लेकिन कहीं न कहीं मतदाताओं की चुप्पी व गुप्त मतदान प्रक्रिया से प्रत्याशियों की धड़कन तेज होने की बात सामने आ रही है. चुनाव परिणाम को लेकर क्षेत्र में अटकलों का बाजार गरम हैं. कोई इसे जात-पात के तराजू पर तौल रहे हैं. तो कोई धर्म-मजहब के नजरिये से आकलन में लगे हैं. सभी अपनी-अपनी चुनावी गणित सुलझाने में लगे हैं, जबकि आम मतदाता जीत-हार से कोसों दूर अपने-अपने दैनिक कार्यों में जुट गये हैं. भाजपा मंडल अध्यक्ष कलानंद सिंह ने कहा कि क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी की जीत को लेकर कोई शक नहीं है. लगभग दस हजार मतों के अंतर से जीत होने की बात उन्होंने कही. वहीं जदयू प्रखंड अध्यक्ष ओम प्रकाश राय उर्फ पुतुल राय ने कहा कि महा गंठबंधन प्रत्याशी अचमित ऋषिदेव की जीत सौ फिसदी सुनिश्चित है. भारी बहुमत से चुनाव परिणाम उनके पक्ष में आने की बात श्री राय ने कही.
BREAKING NEWS
प्रखंड परिसर में छायी रही वीरानगी
प्रखंड परिसर में छायी रही वीरानगी कार्यालय में अधिकारी के साथ कर्मी रहे नदारद फोटो: 6–प्रखंड व अंचल कार्यालय में लटका ताला प्रतिनिधि, रानीगंजप्रखंड परिसर स्थित विभिन्न सरकारी कार्यालय में शुक्रवार को वीरानगी छायी रही. पिछले कुछ दिनों से प्रशासनिक अधिकारियों व मतदान कर्मी की आवाजाही से प्रखंड कार्यालय में भाग दौड़ की स्थिति बनी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement