किशनगंज ; शराब का प्रलोभन देकर कोई प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदान कराने का साजिश नहीं कर पाये. इसके मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम के निर्देश के आलोक में उत्पाद विभाग द्वारा आदिवासी व महादलित टोलों में छापेमारी की जा रही है.
मंगलवार को उत्पाद अधीक्षक नीरज कुमार रंजन ने बताया कि दो दिनों में ठाकुरगंज प्रखंड के कैमुरटोला संथाल बस्ती, हुलहुई गांव छावागढ़ एवं बैरागीझाड़ और दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत स्थित दिघलबैंक तुलसिया, टप्पू, बहादुरगंज एवं समेशर में संथाल टोलों में छापेमारी की गयी है. इसमें पांच लोगों की गिरफ्तारी के साथ ही 90 लीटर चुलाई शराब व 400 किलो जावा गुड़ बरामद किया गया है
. उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम पांच बजे से सभी लाइसेंसी शराब दुकान बंद रहेगी. अवैध रूप से शराब बेचने वालों के विरुद्ध छापेमारी अभियान जारी रहेगा.