बिहार का भविष्य है लाल झंडा : कविता कृष्णन लालजी उच्च हाइस्कूल मैदान में संबोधित की चुनावी सभा विरोधियों पर लगाया देश को तोड़ने का आरोप फोटो: 3- सभा को संबोधित करते कविता कृष्णन.प्रतिनिधि, रानीगंजलाल झंडा को दिया गया वोट बरबाद नहीं हमें आबाद करता है. बिहार का भविष्य इसी लाल झंडे के साथ है. इस बार बिहार विधान सभा में लाल झंडे की ताकत बड़ी तादाद में आयेगी. उक्त बातें रविवार को भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य सह एपवा के राष्ट्रीय सचिव कविता कृष्णन ने मुख्यालय स्थित लाल जी उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित चुनावी सभा में कही. उन्होंने कहा कि देश में एकता कायम करने की बात नहीं हो रही है. मोदी सरकार के खिलाफ देश में आवाज उठने लगी है. आरएसएस के लोग सबको भड़काते हैं. भाजपा दलितों के खिलाफ काम करती है. श्री मती कृष्णन ने कहा कि लालू जी व नीतीश जी ने न सिर्फ विकास के नाम पर गरीबों के साथ धोखा किया है. बल्कि सामाजिक न्याय व सामंतवादी ताकतों के खिलाफ हुई लड़ाई में भी धोखा दिया है. लालू यादव पर उन्होंने रणवीर सेना के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया. वहीं नीतीश कुमार के शासन में न्याय का संहार होने की बात कही. मौके पर जिला सचिव नवल किशोर, जिला कमेटी सदस्य सत्य नारायण सिंह व प्रत्याशी कैलाश ऋषिदेव सहित अन्य समर्थकों ने सभा के माध्यम से वोट की अपील की.
BREAKING NEWS
बिहार का भवष्यि है लाल झंडा : कविता कृष्णन
बिहार का भविष्य है लाल झंडा : कविता कृष्णन लालजी उच्च हाइस्कूल मैदान में संबोधित की चुनावी सभा विरोधियों पर लगाया देश को तोड़ने का आरोप फोटो: 3- सभा को संबोधित करते कविता कृष्णन.प्रतिनिधि, रानीगंजलाल झंडा को दिया गया वोट बरबाद नहीं हमें आबाद करता है. बिहार का भविष्य इसी लाल झंडे के साथ है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement