अररिया : नगर थाना क्षेत्र के रामपुर कोदरकट्टी गांव में शुक्रवार को पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में पति द्वारा फांसी लगा कर आत्म हत्या के प्रयास का मामला सामने आया है. जानकारी अनुसार महेश राम के पुत्र अनिल राम पत्नी से हुए विवाद के कारण फांसी लटक रहा था. इस दौरान परिजनों की नजर उन पर पड़ी और उन्हें फंदे से उतारा गया.
उसकी खराब हालत को देख कर परिजनों ने उन्हें सदर अस्पताल में दाखिल कराया. प्राथमिक चिकित्सा के बाद यहां के चिकित्सकों ने उनकी हालत नाजुक जान कर बेहतर इलाज के लिए उन्हें रेफर कर दिया. बालक झुलसाअररिया. पलासी थाना क्षेत्र अंतर्गत बरबन्ना गांव में शुक्रवार को मो फिरोज का चार वर्षीय पुत्र मो फैसल खेल-खेल में खाना बनाने वाले चूल्हे में जा गिरा. इससे बच्चा बुरी तरह झुलस गया.
घायल बच्चे को इलाज के लिए परिजनों द्वारा सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बच्चे की हालत सामान्य बताया. बाइक से गिर कर तीन लोग घायलअररिया. जिला मुख्यालय स्थित जिला पदाधिकारी निवास के समीप शुक्रवार को एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर गया. इससे बाइक पर सवार तीन लोग बुरी तरह घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
घायलों में बोची निवासी मोहम्मद आलम, मो परवेज व मो साजीद शामिल हैं. सदर अस्पताल में पांच नवंबर तक नहीं होगा ऑपरेशनप्रतिनिधि, अररियास्वास्थ्य कर्मियों को चुनाव कार्य में लगाये जाने के कारण सदर अस्पताल में पांच नवंबर तक परिवार नियोजन ऑपरेशन बंद रहेगा.
जानकारी देते हुए डीएस डा जय नारायण प्रसाद बताया कि आगामी दो नवंबर को प्रधानमंत्री व कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के प्रस्तावित चुनावी सभा में बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी व चिकित्सकों की तैनाती की गयी है. इसे लेकर अस्पताल प्रशासन ने पांच नवंबर तक ऑपरेशन सेवा बंद रखने का निर्णय लिया गया है.
केयर इंडिया के टीम ने लिया प्रसव वार्ड का जायजाअररिया. केयर इंडिया के जिला प्रबंधक व एसएनसीयू डॉ नरेंद्र सापले की अध्यक्षता में केयर इंडिया की टीम ने गुरुवार को प्रसव रूम का जायजा लिया. इस दौरान प्रसव कराने पहुंचे मरीजों से यहां उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली गयी. मौके पर सदर अस्पताल उपाध्यक्ष डॉ जय नारायण प्रसाद, अस्पताल प्रबंधक नाजीश अहमद नियाज व केयर इंडिया के डॉ उत्तम कुमार मौजूद थे.