स्वीप कार्यक्रम को ले बाइक रैली फोटो 29 केएसएन 25बाइक रैली प्रतिनिधि, पोठियाप्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों द्वारा गुरुवार को प्रखंड संसाधन केंद्र पोठिया से दर्जनों बाइक से स्वीप कार्यक्रम के तहत रैली निकाल कर पोठिया बाजार, चौक, तैयबपुर, बारहघरिया, नौकट्टा, कुसयारी आदि गांवों का दौरा कर लोगों को आगामी पांच नवंबर को शत-प्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया. इससे पहले बीडीओ संदीप कुमार पांडेय, बीइओ दिलीप मंडल ने रैली को हरी झंडी संयुक्त रूप से दिखायी. बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र में जिलाधिकारी के निर्देश पर आये दिन तरह-तरह से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है. ठाकुरगंज प्रतिनिधि के अनुसार, मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी. प्रखंड मुख्यालय से निकल कर जुबली रोड, जिलेबिया मोड़, पेट्रोल पंप, मेन रोड होते हुए वापस ब्लॉक में समाप्त हुई. बीडीओ गनौर पासवान के नेतृत्व में निकली इस जुलूस में बड़ी संख्या में लोग सवार थे. जुलूस में शामिल लोग मतदान करने की अपील करते दिखे. इस जुलूस में बीइओ प्रखंड कर्मी और शिक्षक शामिल थे. कोचाधामन प्रतिनिधि के अनुसार, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत बीडीओ मृत्युंजय कुमार एवं बीइओ राधिका रमण शर्मा के नेतृत्व में मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी. रैली में पोस्टर बैनर तथा जागरूकता स्लोगन व नारों के साथ प्रखंड मुख्यालय से निकल कर सोंथा, चोपड़ाबखारी, हल्दीखोड़ा, टिटिहा चौक, सेहनगांव, बहिकोल, फतेहपुर, कालीबाड़ी, टेना होते हुए भट्टा हाट कोचाधामन का भ्रमण करते हुए लगभग 20 किमी की दूरी तय करते हुए पुन: प्रखंड मुख्यालय में रैली का समापन हुआ. इस मौके पर अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ सचिव सादिर आलम, अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद मांझी, इकबाल हुसैन, सीआरसीसी सबीह सरवर, अरूण कुमार यादव, परमानंद यादव, शिव नारायण विश्वास, अब्दुल रशीद अजीज आदि मौजूद थे.
स्वीप कार्यक्रम को ले बाइक रैली
स्वीप कार्यक्रम को ले बाइक रैली फोटो 29 केएसएन 25बाइक रैली प्रतिनिधि, पोठियाप्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों द्वारा गुरुवार को प्रखंड संसाधन केंद्र पोठिया से दर्जनों बाइक से स्वीप कार्यक्रम के तहत रैली निकाल कर पोठिया बाजार, चौक, तैयबपुर, बारहघरिया, नौकट्टा, कुसयारी आदि गांवों का दौरा कर लोगों को आगामी पांच नवंबर को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement