22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हनुमान महोत्सव भक्ति जागरण में झूमे श्रद्धालु

हनुमान महोत्सव भक्ति जागरण में झूमे श्रद्धालु22 वां हनुमान महोत्सव मनाया गया प्रतिनिधि, फारबिसगंज सच्चा मेरा बजरंगी सच्चा है दरबार, सच्चे मन से जो भजे उसका बेड़ा पार. बाबा के दरबार में इंसाफ होता है, जो भी शरण में आया उसका हर काम होता है जैसे अमृत भक्ति वर्षा में देर रात तक झूमते रहे […]

हनुमान महोत्सव भक्ति जागरण में झूमे श्रद्धालु22 वां हनुमान महोत्सव मनाया गया प्रतिनिधि, फारबिसगंज सच्चा मेरा बजरंगी सच्चा है दरबार, सच्चे मन से जो भजे उसका बेड़ा पार. बाबा के दरबार में इंसाफ होता है, जो भी शरण में आया उसका हर काम होता है जैसे अमृत भक्ति वर्षा में देर रात तक झूमते रहे श्रद्धालु. शरद पूर्णिमा के अवसर पर बाला जी भजन मंडली द्वारा मंगलवार को मारवाड़ी अतिथि सदन में भक्ति जागरण का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में धन्यवाद, कोलकाता से आये भक्ति गायक कलाकारों ने हिस्सा लिया. कलाकारों द्वारा पेश भक्ति गीतों की प्रस्तुति से माहौल भक्तिमय हो गया. आयोजन को लेकर हनुमान भक्तों में खासा उत्साह देखा गया. गायकों की सुमधुर भजन की प्रस्तुति पर श्रोता जम कर थिरकते रहे. वहीं फारबिसगंज के गायक जायसवाल ने अपनी भक्ति गायिकी से लोगों को खूब मनोरंजन किया. वहीं धनबाद की रानी मंजीत कौर, कोलकाता के कुमार गोयल, मुंगेर के स्वामी जी के गायिकी का श्रोताताओं ने जम कर लुप्त उठाया. इस अवसर पर संतोष गोयल, मांगी लाल चेनवाला, विमल कुमार, धनपत, राम कुमार केशरी, सीताराम जायसवाल, निर्मल सेठिया, आजाद शत्रु अग्रवाल, अंजनी गौतम, दीपक फोगला, डॉ एसपी नायक, शंकर यादव, जय कुमार अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल आदि भक्त जागरण में मुख्य रूप से मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें