22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं ने स्कूटी रैली निकाल मतदाताओं को किया जागरूक

महिलाओं ने स्कूटी रैली निकाल मतदाताओं को किया जागरूक फोटो 28 केएसएन 7रैली में शामिल महिलाएं प्रतिनिधि, किशनगंजमतदाता जागरूकता के लिए शहर में रैलियों का दौर जारी है. बुधवार को मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम स्वीप के तहत बुधवार को समाहरणालय परिसर में महिलाओं एवं युवतियों द्वारा स्कूटी रैली निकाली . रैली में समाहरणालय में काम […]

महिलाओं ने स्कूटी रैली निकाल मतदाताओं को किया जागरूक फोटो 28 केएसएन 7रैली में शामिल महिलाएं प्रतिनिधि, किशनगंजमतदाता जागरूकता के लिए शहर में रैलियों का दौर जारी है. बुधवार को मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम स्वीप के तहत बुधवार को समाहरणालय परिसर में महिलाओं एवं युवतियों द्वारा स्कूटी रैली निकाली . रैली में समाहरणालय में काम करने वाली महिला कर्मी, आइसीडीएस में काम करने वाली महिला पर्यवेक्षिकाएं, शिक्षिकाएं एवं अन्य सभी विभागों में कार्यरत महिला कर्मियों और महिला वार्ड पार्षदों ने हिस्सा लिया. लगभग सौ की संख्या में रैली में शामिल महिलाओं ने अपने स्कूटी पर मतदाता जागरूकता के स्लोगन लिखे स्टिकर लगा कर पूरे नगर का भ्रमण किया. इस दौरान वे लोग मतदाता जागरूकता संबंधी नारे लगाती हुई लोगों को आगामी 5 नवंबर को घर से निकल कर अपने अपने मतदान केंद्र पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील कर रही थी. स्वीप कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी सह डीपीआरओ मनीष कुमार ने कहा कि स्वीप के तहत लगातार हर दिन कार्यक्रम आयोजित होना सुनिश्चित है. इस कड़ी में आज उत्तरपाली स्थित बाजार समिति परिसर में बाइक रैली निकाला जायेगा. बाइक रैली में पूर्णिया, प्रमंडलीय आयुक्त शामिल होंगे. 30 अक्तूबर को स्थानीय रूईधासा मैदान से रन फॉर वोट का आयोजन होगा, जिसकी अगुवाई जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम करेंगे. 31 अक्तूबर एवं एक नवंबर को दिन में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होगा और सायंकाल में स्थानीय टाउन हॉल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें