मंगलवार से शुरू हुई इवीएम सीलिंग प्रक्रियाडीएम, एसपी व प्रेक्षक भी पहुंचे 1533 मतदान केंद्रों के लिए की जानी है इवीएम की सीलिंग287 बूथों पर लगेगी वीवीपैट मशीन भीनिर्वाची पदाधिकारियों के पर्यवेक्षण में हो रहा है सीलिंग कार्यफोटो-12-प्रतिनिधि, अररियाजिले में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए इवीएम व वीवीपैट की सीलिंग प्रक्रिया मंगलवार से जिला मुख्यालय स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति में शुरू हुई. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम हिमांशु शर्मा, एसपी सुधीर कुमार पोरिका के अलावा चुनाव आयोग के प्रेक्षकों ने भी सीलिंग व्यवस्था व प्रक्रिया का जायजा लिया. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के लिए जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में कुल मिला कर 1533 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इसके लिए इवीएम को सील किया जाना है. साथ ही फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र के 287 मतदान केंद्रों के लिए इवीएम के साथ साथ इतनी ही संख्या में इस्तेमाल होने वाले वीवीपैट मशीनों की भी सीलिंग होनी है. मिली जानकारी के अनुसार कुछ इवीएम मशीनों को सुरक्षित भी रखा जाना है. इसके लिए मतदान केंद्रों की संख्या से 20 प्रतिशत अधिक इवीएम मशीन की सीलिंग होगी. सीलिंग के लिए विधानसभा वार सात से लेकर नौ टेबुल लगाये गये हैं. प्रत्येक टेबुल पर प्रशिक्षित इंजीनियर के अलावा एक अन्य मतदान कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्रखंडवार बनाये गये सहायक निर्वाची पदाधिकारी भी सीलिंग के दौरान उपस्थित रहे.डीडीसी अरशद अजीज व एसडीओ संजय कुमार सहित अन्य निर्वाची पदाधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार पहले दिन छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए लगभग 400 इवीएम की सीलिंग प्रक्रिया पूरी की जा सकी. अररिया के लिए 60, सिकटी के लिए 100 व जोकीहाट के लिए लगभग 80 इवीएम को सील किया गया. सीलिंग का काम अपराह्न छह बजे तक चलता रहा. इस अवसर पर बाजार समिति परिसर में पुलिस अधिकारी व जवान भी तैनात दिखे. सिकटी विस क्षेत्र में बने हैं अतिरिक्त आदर्श मतदान केंद्रअररिया. विधानसभा चुनाव के लिए यूं तो जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में चार-चार भवनों में स्थित बूथों को आदर्श मतदान केंद्र के रूप में चिह्नित कर विकसित किया जा रहा है, लेकिन सिकटी विधानसभा क्षेत्र में कुल 57 मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है.सिकटी के निर्वाची पदाधिकारी सह डीडीसी अरशद अजीज ने बताया कि सिकटी विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले तीन प्रखंडों के कुल 37 भवनों में स्थित मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. यहां सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है. कोशिश है कि इन सभी चयनित मतदान केंद्रों को अधिक से अधिक वोटर फ्रेंडली बनाया जाये.मिली जानकारी के मुताबिक सिकटी विधानसभा में पड़ने वाले पलासी प्रखंड के भाग में 10 भवन, सिकटी प्रखंड के 14 भवन व कुर्साकांटा प्रखंड के 13 मतदान भवन में स्थित बूथों को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. दो बूथ के स्थल परिवर्तन का नहीं हुआ अनुमोदन, 11 के स्थल बदले अररिया. विधानसभा चुनाव के लिए जिले के छह में से पांच विधानसभा क्षेत्रों में कुल 11 मतदान केंद्रों के स्थल परिवर्तन के प्रस्ताव चुनाव आयोग ने अनुमोदन कर दिया है. दो बूथों के प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया है. गौरतलब है कि विभिन्न कारणों से जिला प्रशासन ने कुल 13 मतदान केंद्रों के स्थल परिवर्तन का प्रस्ताव चुनाव आयोग के पास अनुमोदन के लिए भेजा था. अब आयोग ने 11 बूथों के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है.जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिन दो मतदान केंद्रों के स्थल परिवर्तन के प्रस्ताव को आयोग ने नहीं स्वीकार किया उनमें अररिया विधानसभा के बूथ संख्या 54 व 154 शामिल है. ऐसी स्थिति में बूथ नंबर 54 अपने पुराने स्थल प्रा विद्यालय, मदनपुर चांद भाग में ही रहेगा. इसी प्रकार अपने पूर्व स्थल अवर प्रमंडल भवन कार्यालय अररिया में बूथ नंबर 154 यथावत रहेगा. बाकी 11 बूथ का स्थल परिवर्तित कर दिया गया है. जिन 11 बूथों के स्थल परिवर्तन के प्रस्ताव को स्वीकृत किया गया है, उनमें नरपतगंज के दो, रानीगंज के दो, फारबिसगंज के तीन,अररिया के तीन व सिकटी के एक मतदान केंद्र शामिल हैं. स्थल परिवर्तन होने वाले मतदान केंद्रों में नरपतगंज का बूथ नंबर 142, 143, रानीगंज का 39, 40, फारबिसगंज का बूथ नंबर 01, 02, 05 अररिया का बूथ नंबर 28, 96,97 व सिकटी विधान सभा के बूथ नंबर 42 भी शामिल है. दो दिनों में 2706 मतदान कर्मियों ने पोस्टल बैलेट से डाला वोटअररिया. मतदान कर्मियों के द्वितीय चरण के प्रशिक्षण के दौरान पोस्टल बैलेट से मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयोग सफल हाेता दिख रहा है. दो दिनों के भीतर दो हजार 700 से अधिक मतदान कर्मियों ने अपना वोट डाला है. गौरतलब है कि दोनों प्रशिक्षण स्थल अररिया कॉलेज व उच्च विद्यालय परिसर में डाक मत पत्र से वोट देने के लिए केंद्र स्थापित किया गया है. एडीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार ने बताया कि पहले दिन सोमवार को 1581 मतदान कर्मियों ने वोट डाला, जबकि दूसरे दिन मंगलवार को कुल 1125 मतदान कर्मियों ने वोट डाला.
मंगलवार से शुरू हुई इवीएम सीलिंग प्रक्रिया
मंगलवार से शुरू हुई इवीएम सीलिंग प्रक्रियाडीएम, एसपी व प्रेक्षक भी पहुंचे 1533 मतदान केंद्रों के लिए की जानी है इवीएम की सीलिंग287 बूथों पर लगेगी वीवीपैट मशीन भीनिर्वाची पदाधिकारियों के पर्यवेक्षण में हो रहा है सीलिंग कार्यफोटो-12-प्रतिनिधि, अररियाजिले में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए इवीएम व वीवीपैट की सीलिंग प्रक्रिया मंगलवार से जिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement