ताराबाड़ी : ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के बटुरबाड़ी पंचायत अंतर्गत झौवा गांव वार्ड संख्या चार में सोमवार की रात आग लगने से आधा दर्जन घर जल गये. जानकारी अनुसार आग अचानक मवेशी घर से लगी. देखते ही देखते आग ने छह घरों को अपनी चपेट में ले लिया. ग्रामीणों की मदद से पंपसेट लगा कर किसी तरह आग पर काबू पाया गया.
हालांकि इस दौरान अग्नि पीड़ित मसोमात रेहाना खातून का पांच मवेशी, किराना दुकान का सभी सामान व 15 हजार नकद जल गया. अग्निकांड में कपड़ा, बरतन, फर्नीचर, महत्वपूर्ण दस्तावेज व अन्य सामान भी जल गये. पीड़ित मसोमात रेहाना खातून, आरिफ, हदीश, रफीक आदि के घर जले हैं. अग्निकांड कि सूचना मुखिया प्रतिनिधि शोएब आलम ने अररिया सीओ व ताराबाड़ी थाना को देने की बात कही है.