मूलभूत सुविधाओं से वंचित है पासवान टोला इंद्रपुर फोटो 26 केएसएन 2,3, पानी से कटी सड़क, पढ़ने के बजाय खेत में खेलते नौनिहाल.छत्तरगाछ. ‘खुशबू हो हर फूल में, हर बच्चा हो स्कूल में’ सर्व शिक्षा अभियान द्वारा यह स्लोगन छत्तरगाछ पंचायत स्थित वार्ड नंबर 9 पासवान टोला इंद्रपुर के लोगों के लिए बिल्कुल अटपटा लगता है. आजादी के 68 साल बाद भी यह गांव बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छ जल तथा सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है. बताया जाता है कि पासवान टोला इंद्रपुर में लगभग 65 से 70 परिवार है. जो सब के सब गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन करते है. इस गांव में विकास की रोशनी दूर दूर तक नहीं दिख रही है.विकास के नाम पर महज गांव में 8 से 10 इंदिरा आवास ही नजर आ रहा है. 70 परिवार वाले इस गांव में ना तो आंगनबाड़ी केंद्र है और न ही कोई प्राथमिक विद्यालय. जब बगल के गांव के बच्चे विद्यालय पढ़ने जाते है तब इस गांव के बच्चे सड़कों पर नंगे बदन खेलते नजर आते है. लोगों को आज भी आयरन युक्त पानी पीना मजबूरी बन गया है. जिससे कई प्रकार के रोग से गांव वाले पीड़ित हैं. जब शाम को चारों तरफ बिजली की रोशनी से गांव रोशन रहता है तब इस गांव के लोगों को ढिबरी या लालटेन जलाना पड़ता है. गांव की महिलाओं को आज भी शौच के लिए शाम ढलने का इंतजार करना पड़ता है. गांव में 10 किमी दूर आरएच छत्तरगाछ है. लेकिन मुख्य सड़क तक पहुंचाने वाली सड़क बदहाल है. सड़क कट जाने से ग्रामीणों का संपर्क मुख्य सड़क सहित प्रखंड तथा जिला मुख्यालय से हमेशा टूटा हुआ रहता है. यदि गांव में कोई बीमार हो जाये या किसी महिला को प्रसव के दौरान अस्पताल ले जाना हो तो सरपे पहाड़ टूट पड़ती है. गांव तक एंबुलेंस पहुंचना नामुमकिन है. मजबूरन झोलाछाप डॉक्टर से इलाज करना इस गांव की नियति बन गयी है. पूर्व उपमुखिया जोगेंद्र पासवान, प्रमोद कुमार, सिकंदर पासवान, रेखा देवी, मीना देवी, फोलो देवी आदि ग्रामीणों का कहना है कि नेता यहां से जीत कर विधानसभा पहुंचते है. लेकिन हमारे गांव की विकास के बारे में नहीं सोचा है. चुनाव के समय तो सभी दल के नेता हमारे गांव तक पहुंच कर अपना वोट मांगने जरूर आते है. लेकिन चुनाव के बाद कोई नेता गांव में झांकने तक को नहीं आते है. ग्रामीण राम नारायण, राम सेखा पासवान, बेबी देवी कहते है कि इस बार शायद कोई भी नेता हमारे गांव में वोट मांगने भी नहीं आयेगा. क्योंकि गांव तक पहुंचने वाली सड़क कट जोन से नेता का बीआईपी गाड़ी गांव तक नहीं पहुंच पायेगी.
मूलभूत सुविधाओं से वंचित है पासवान टोला इंद्रपुर
मूलभूत सुविधाओं से वंचित है पासवान टोला इंद्रपुर फोटो 26 केएसएन 2,3, पानी से कटी सड़क, पढ़ने के बजाय खेत में खेलते नौनिहाल.छत्तरगाछ. ‘खुशबू हो हर फूल में, हर बच्चा हो स्कूल में’ सर्व शिक्षा अभियान द्वारा यह स्लोगन छत्तरगाछ पंचायत स्थित वार्ड नंबर 9 पासवान टोला इंद्रपुर के लोगों के लिए बिल्कुल अटपटा लगता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement