नरपतगंज : एक तरफ चुनाव आयोग वोट का प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रचार-प्रसार में लाखों खर्च कर रहा है, तो दूसरी तरफ नरपतगंज प्रखंड के खैरा पंचायत के वार्ड संख्या 15 व 16 के लगभग 600 मतदाता वोट गिराने में होने वाली असुविधा से खासे नाराज हैं. वोट गिराने में होने वाली दिक्कतों को लेकर ग्रामीण मतदान का बहिष्कार करने का मन बना रहे हैं.
मालूम हो कि खैरा पंचायत के वार्ड संख्या 15 व 16 का लगभग 600 मतदाताओं को लगभग 25 वर्षों से चार किलोमीटर दूर नदी पार कर मध्य विद्यालय देवीगंज के बूथ पर जाते हैं जबकि अधिक दूरी के कारण आधा से अधिक व्यक्ति कोई भी चुनाव में मतदान नहीं कर पा रहे हैं. वार्ड संख्या 15 व 16 के बीच मध्य विद्यालय खैरबन्ना का बूथ पड़ता है. इस बूथ पर सभी मतदाता का नाम जोड़ने के लिए ग्रामीणों ने कई बार प्रखंड से जिला के वरीय पदाधिकारी को लिखित आवेदन दिया है.
इसके बावजूद भी बूथ का स्थानांतरण नहीं होने पर सोमवार को ग्रामीणों ने आपसी बैठक कर वोट बहिष्कार का निर्णय लिया. ग्रामीणों में देवनंदन पासवान, नंद लाल पासवान, श्याम पासवान, हरिलाल पासवान, गुलाब पासवान, मदरू पासवान, सुरेंद्र पासवान, कार्तिक पासवान, सीताराम पासवान सहित अन्य ने बताया कि हमलोग को चार किलोमीटर दूर अरनामा नदी पार कर मतदान के लिए पहुंचना पड़ता है. जानबूझ कर प्रशासन द्वारा नजर अंदाज किया जा रहा है. अगर बूथ का स्थानांतरण नहीं हुआ तो हम सभी मतदाता वोट का बहिष्कार करेंगे. इस संदर्भ में बीडीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि कि जिला के निर्देश पर ही बूथों का स्थानांतरण हो सकता है.