राहुल गांधी के प्रस्तावित सभा स्थल का डीएम, एसपी ने लिया जायजा फोटो 25 केएसएन 4रूईधासा ग्राउंड में निर्देश देते डीएम अनिमेष कुमार पराशर व उपस्थित अन्य पदाधिकारी प्रतिनिधि, किशनगंजकांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के किशनगंज आगमन को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर जिला पदाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर एवं पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने कार्यक्रम स्थल रूईधासा मैदान पहुंच कर जायजा लिया. राहुल गांधी 29 अक्तूबर को हेलीकॉप्टर से किशनगंज पहुंचेंगे. यहां वे रूईधासा मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का यह चुनावी दौरा है इसलिए कार्यक्रम से संबंधित सभी तैयारी पार्टी को ही करना है. मौके पर मौजूद कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सह कार्यक्रम के संयोजक मो आशिफ से डीएम ने सुरक्षा के मद्देनजर किये जा रहे बैरिकेडिंग आदि के संबंध में पूछताछ की. डीएम ने मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि घेराबंदी के लिए एक मैप तैयार कर लें और उसी अनुरूप घेराबंदी कराये. हालांकि राहुल गांधी को एसपीजी श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है और कार्यक्रम से पहले एसपीजी के अधिकारी यहां पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का कमान संभाल लेंगे. मौके पर एडीएम रामजी साह, एसडीओ मो शफीक, एसडीपीओ कामिनी वाला, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक पंकज कुमार एवं सदर थानाध्यक्ष आफताब अहमद मौजूद थे.
BREAKING NEWS
राहुल गांधी के प्रस्तावित सभा स्थल का डीएम, एसपी ने लिया जायजा
राहुल गांधी के प्रस्तावित सभा स्थल का डीएम, एसपी ने लिया जायजा फोटो 25 केएसएन 4रूईधासा ग्राउंड में निर्देश देते डीएम अनिमेष कुमार पराशर व उपस्थित अन्य पदाधिकारी प्रतिनिधि, किशनगंजकांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के किशनगंज आगमन को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर जिला पदाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर एवं पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने कार्यक्रम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement