36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अग्रसेन महाराज की जयंती पर निकाली शोभा यात्रा

फारबिसगंज : श्री श्री 1008 अग्रसेन जी महाराज की जयंती पर रविवार को फारबिसगंज में भव्य व आकर्षक शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा में हजारों अग्रवाल समाज के श्रद्धालुओं व भक्तों ने भाग लिया. मारवाड़ी अतिथि सदन से निकली शोभा यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए वापस मारवाड़ी अतिथि सदन पहुंची […]

फारबिसगंज : श्री श्री 1008 अग्रसेन जी महाराज की जयंती पर रविवार को फारबिसगंज में भव्य व आकर्षक शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा में हजारों अग्रवाल समाज के श्रद्धालुओं व भक्तों ने भाग लिया. मारवाड़ी अतिथि सदन से निकली शोभा यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए वापस मारवाड़ी अतिथि सदन पहुंची और इसका समापन हुआ.

इससे पूर्व सभी श्रद्धालुओं ने मारवाड़ी अतिथि सदन पहुंच कर दादा श्री के सजे दरबार की पूजा अर्चना की व पंक्ति वार शोभा यात्रा के लिए निकले. पूरा शहर भक्तिमय मय माहौल में डूबा रहा. यात्रा के बाद सदन में सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ व संगठन की मजबूती को लेकर अग्रवाल समाज ने विचार-विमर्श किया.

शोभा यात्रा में जयप्रकाश अग्रवाल, राजू अग्रवाल, अध्यक्ष श्याम सुंदर चोखानी, सचिव आजाद शत्रु अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रघुवीर अग्रवाल, युवा मंच अध्यक्ष आलोक अग्रवाल, सचिव आनंद फतेपुरीया, डब्बू अग्रवाल, अरविंद गोयल, जय कुमार अग्रवाल, कमल अग्रवाल, ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष मोती लाल शर्मा, महिला मंच अध्यक्ष प्रो उर्मिला अग्रवाल, सुनीता धनावत, कामिनी गोयल, सुलोचना धनावत शिरकत करते दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें