या हुसैन की सदाओं से गूंज उठी फिजां फोटो 24 केएसएन 2, 3कैप्शन- ताजिया जुलूस में जंजीर मातम करते शिया समुदाय के युवा, कंधे पर ताजिया ले जाती शिया समुदाय की बच्ची, मातम के दौरान नन्हें बच्चों के सीने पर लगा जख्म, ताजिया जुलूस में शरीक महिलाएंप्रतिनिधि, किशनगंजजिले में मुहर्रम सौहार्दपूर्वक व परंपरागत ढंग से मनाया गया. मुहर्रम के दसवीं तारीख शनिवार को इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के सैदायियों ने विभिन्न स्थानों पर ताजिया के साथ जुलूस निकाला और स्थानीय कर्बला पर जाकर परंपरागत तौर-तरीके से ताजिये का पहलाम किया. इस दौरान या हुसैन… या हुसैन… सदाएं से गूंज उठी है फिजां. शहर में ताजिया जुलूस निकाली गयी. भारी संख्या में युवा वर्ग ने ढोल-नगाड़ा, तासा के साथ ताजिया जुलूस में लाठी, तलवार बाजी का आकर्षक प्रदर्शन किया. इसकी रंगत व रौनक देखते ही बन रही थी. कर्बला में ताजिया का दीदार करने के लिए भारी संख्या में छोटे-बड़े, बुजुर्ग शरीक हुए. दूसरी ओर सबसे पहले शिया समुदाय के लोगों ने सबसे पहले ताजिया जुलूस निकाला जो चूड़ीपट्टी, फलपट्टा चौक, सौदागर पट्टी में सैदायियों ने या हुसैन, या हुसैन करते हुए कामा व जंजीरी मातम किया. इस दौरान शरीर में तलवार व जंजीर से चोट करने से खून निकल रहा था और सीना पीट कर करुण कंद्रन करने से पूरा माहौल गमगीन हो गया था. ताजिये के साथ बच्ची और औरतें भी शरीक हुईं.
या हुसैन की सदाओं से गूंज उठी फिजां
या हुसैन की सदाओं से गूंज उठी फिजां फोटो 24 केएसएन 2, 3कैप्शन- ताजिया जुलूस में जंजीर मातम करते शिया समुदाय के युवा, कंधे पर ताजिया ले जाती शिया समुदाय की बच्ची, मातम के दौरान नन्हें बच्चों के सीने पर लगा जख्म, ताजिया जुलूस में शरीक महिलाएंप्रतिनिधि, किशनगंजजिले में मुहर्रम सौहार्दपूर्वक व परंपरागत ढंग से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement