23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां की विदायी के लिए सड़कों पर शहर

मां की विदायी के लिए सड़कों पर शहर फोटो 23 केएसएन 3,9,10एक दूसरे को सिंदूर लगाती महिलाएं, विसर्जन के लिए सड़क पर उतरा जन सैलाब, रमजान नदी में मां की प्रतिमा विसर्जन करते श्रद्धालु -शहार में स्थापित प्रतिमाओं को गाजे-बाजे के साथ किया गया विसर्जित, भक्तों की आंखे थी नमप्रतिनिधि किशनगंज शुक्रवार को मां दुर्गा […]

मां की विदायी के लिए सड़कों पर शहर फोटो 23 केएसएन 3,9,10एक दूसरे को सिंदूर लगाती महिलाएं, विसर्जन के लिए सड़क पर उतरा जन सैलाब, रमजान नदी में मां की प्रतिमा विसर्जन करते श्रद्धालु -शहार में स्थापित प्रतिमाओं को गाजे-बाजे के साथ किया गया विसर्जित, भक्तों की आंखे थी नमप्रतिनिधि किशनगंज शुक्रवार को मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन पूरे धार्मिक उत्साह के साथ किया गया. इस अवसर पर अबीर गुलाल उड़ाते गाजे-बाजे के साथ भक्तों ने मां को विदायी दी. बंगाली समाज की महिलाओं ने मां की प्रतिमा को सिंदूर लगाया एवं आपस में भी सिंदूर खेल कर एक दूसरे को लंबे सुहाग की शुभकामना दी. इस अवसर उनकी आंखे नम थी. फिर भी अगले साल मां को ”आसछे बौछोर आवार ऐसो मां…” की प्रार्थना के साथ भारी मन से श्रद्धालुओं ने मां को विदाई दी. दोपहर से लेकर देर रात्रि तक शहर की प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला जारी रहा. इस अवसर पर शहर के प्रमुख मार्गो पर श्रद्धालुओं की भारी तादाद देखी गयी. ऐसा लगता था मानो भाव विह्वल हो पूरा शहर सड़क पर आ गया हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें