23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाईल-20,अररिया की खबरें.

फाईल-20,अररिया की खबरें. प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण फोटो-अतिक्रमण हटाती पुलिसप्रतिनिधि,जोकीहाटमोहर्रम के ताजिया जुलूस को लेकर जोकीहाट बाजार में थानाध्यक्ष मो जनीफउद्दीन सशस्त्र बल के साथ शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने में सुबह से ही व्यस्त रहे. वहीं पुराना बाजार स्थित पुराना करबला को मुखिया वसीम रजा उर्फ लाल बाबू ने साफ -सफाई करवाया. ताकि जंगी को […]

फाईल-20,अररिया की खबरें. प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण फोटो-अतिक्रमण हटाती पुलिसप्रतिनिधि,जोकीहाटमोहर्रम के ताजिया जुलूस को लेकर जोकीहाट बाजार में थानाध्यक्ष मो जनीफउद्दीन सशस्त्र बल के साथ शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने में सुबह से ही व्यस्त रहे. वहीं पुराना बाजार स्थित पुराना करबला को मुखिया वसीम रजा उर्फ लाल बाबू ने साफ -सफाई करवाया. ताकि जंगी को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. जंगी द्वारा कही तोड़ फोड़ न हो इसके लिए पुलिस फोर्स को हर जगह तैनात किया गया था. जुमा को ले कर जंगी देर से बाजार पहुंचे. जंगी के आगे-पीछे बीएसएफ के जवान को लगाया गया था. जुलूस मेन सड़क होते हुए पुराना बाजार करबला स्थल पहुंच कर दस मिनट तक करतब दिखा कर हाई स्कूल मैदान में इकट्ठा होकर कुछ देर करतब दिखा कर शांतिपूर्वक अपने-अपने घर के लिए लोग विदा हो गए. कहीं भी किसी तरह की घटना नहीं घटी. शांतिपूर्वक जुलूस के निकल जाने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली. दुर्गा पूजा संपन्न प्रतिनिधि,जोकीहाटप्रखंड क्षेत्र में दुर्गा पूजा शांति पूर्वक संपन्न हो गया. मोहर्रम को ले हिन्दू भाईयों ने गुरुवार को ही प्रतिमा का विसर्जन कर दिया. पूजा में किसी तरह का व्यवधान न हो इसको लेकर प्रशासन हर पूजा स्थल पर होमगार्ड के जवान को लगाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें