फाईल 16, अररिया की खबरें.- शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में दुर्गापूजा संपन्न फोटो:13-अरगड़ा दुर्गा मंदिर में उमड़ी भीड़ प्रतिनिधि, अररिया बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार दशहरा जिले में शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. हर साल की तरह इस बार भी मां दुर्गा के विभिन्न पूजा पंडालों में मां के दर्शन व पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गयी. अष्टमी को प्रतिमा के पट खुलने के बाद से ही श्रद्धालु माता रानी के दरबार पहुंचने लगे थे. मां के नवम स्वरूप सिद्धि दात्री की पूजा अर्चना के बाद तो मानों श्रद्धा का सैलाब पूजा पंडालों में उमड़ पड़ा. मां की आकर्षक प्रतिमा और पूजा पंडालों की सुंदरता श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बन गया. मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में बने पूजा पंडालों की भव्यता एक दूसरे के लिए मिसाल पेश कर रहे थे. मौके पर कई पूजा पंडालों में आयोजित विशेष धार्मिक कार्यक्रम दो दिनों तक लोगों के आस्था का केंद्र बना रहा. कहीं आरती तो कहीं धूप डांस प्रतियोगिता और कुछ जगहों पर आयोजित भक्ति गीतों के कार्यक्रम ने माहौल को भक्तिमय बनाये रखा. श्रद्धा व भक्ति के इस माहौल में मां दुर्गा के जयकारों से सभी पूजा पंडाल दो दिनों तक गुंजायमान होते रहे. बच्चों को लुभाता रहा आकर्षक खिलौने का स्टॉल फोटो:14-खिलौनो की सजी दुकानें प्रतिनिधि, अररिया पूजा पंडालों के समीप लगे मेले दशहरा के दौरान बच्चों के आकर्षण का केंद्र बना रहा. मंदिर परिसर के आस-पास स्थानीय व्यवसायियों द्वारा मिठाई व खिलौने के कई स्टॉल लगाये गये थे. मेला के दौरान इन स्टॉलों पर बच्चों की भारी भीड़ देखी गयी. इन स्टॉलों पर एक से बढ़ कर एक खिलौना बिक्री के लिए उतारा गये थे. अपने परिजनों के साथ मंदिर पहुंचने वाले बच्चे इन खिलौनों की खरीदारी की जिद करते दिखे. बच्चों की खुशी के लिए अभिभावक भी इनकी खरीदारी में दिलचस्पी दिखायी. आकर्षक गुड्डे-गुडि़या सहित चाबी से चलनी वाली छोटी कार व जंगली जानवरों का रूप लिये खिलौने की मांग मेले में ज्यादा दिखी. -लजीज चाट व पानी पूड़ी के स्वाद ने मोहा महिलाओं को दिल प्रतिनिधि, अररियादशहरा मेला के दौरान पूजा पंडालों के समीप कई लजीज व्यंजनों के स्टॉल लगाये गये थे. चाट, पानी पूड़ी, आइसक्रीम सहित मिठाइयों की बिक्री के लिए लगे ये स्टॉल महिलाओं के बीच खासा लोकप्रिय रहा. चटक स्वाद की दीवानी महिलाएं व युवती इन स्टॉलों पर इनका लुत्फ उठाते नजर आयीं. अररिया आरएस सहित शहर के ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर के समीप लगी चाट के कुछ खास दुकानों पर तो महिलाओं की भारी भीड़ देखी गयी. भीड़ के कारण महिलाएं देर तक यहां अपनी बारी का इंतजार करते रहीं. अलग स्वाद परोसने के लिए कई दुकानदारों ने इस बार बाहरी कलाकारों की मदद ली. इन लजीज व्यंजनों के स्वाद ने अपने परिवार व परिजनों के साथ मेले का लुत्फ उठाने आयी महिलाएं व युवती के लिए दशहरा महोत्सव को और भी रोचक बना दिया. मां भगवती के विसर्जन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़जय माता दी के जयकारों के बीच मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जित फोटो:15-पनार नदी में प्रतिमा को विसर्जित करते लोग फोटो:16-चांदनी चौक पर उमड़ी भीड़फोटो:17-चांदनी चौक पर उमड़ी भीड़फोटो:18-अपने घर से प्रतिमा को विदाई देती महिलाएं फोटो:19-चांदनी चौक पर सुरक्षा में लगे अधिकारी व पुलिस जवान प्रतिनिधि, अररियादशहरा महोत्सव की समाप्ति के बाद शुक्रवार को भक्ति पूर्ण माहौल में मां भगवती के प्रतिमा का विसर्जन किया गया. विसर्जन के लिए पूजा पंडालों से प्रतिमा के निकलते ही उनके साथ भक्तों का हुजूम विसर्जन स्थली की ओर चल पड़ा. आगे-आगे मां दुर्गा की प्रतिमा और पीछे मां का जयकारा लगाते युवा, महिला-पुरुष व बच्चों की टोली ने माहौल को भक्तिमय बना दिया. ढोल व थाप की ताल पर उत्साहित युवकों के कदम ताल ने मौके को और भी उत्साह वर्द्धक बनाता रहा. विसर्जन के लिए मुख्यालय में बनी सारी प्रतिमाएं शहर के चांदनी चौक पर एकत्र हुई. जबरदस्त आतिशबाजी के बीच यहां जय मां दुर्गा व जय मां अंबे की जयकारों से समूचा शहर गुंजायमान होता रहा. इसके बाद प्रतिमा सहित श्रद्धालुओं का काफिला विसर्जन के लिए पनार नदी की तरफ चल पड़ा. रास्ते में काली मंदिर के समीप विसर्जन के लिए आने वाली प्रतिमा व उनके साथ चल रहे भक्तों की टोली का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान महिलाएं व बच्चे सड़क के दोनों छोर पर बने मकानों से प्रतिमा पर फुल व माला अर्पित करते रहे. भक्तों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विसर्जन के लिए चयनित मार्ग पर अनेक सामाजिक संगठन व निजी स्तर पर पेयजल व शरबत का इंतजाम किया गया था. अंत में प्रतिमाएं पनार नदी पर एकत्र हुई. यहां एक बार फिर भक्तों ने श्रद्धापूर्वक मां की पूजा अर्चना की व अपने बेहतरी के लिए मां से प्रार्थना किया. बाद में मंदिर कमेटी के सदस्य व स्थानीय लोगों के सहयोग से बारी बारी से प्रतिमाओं को विसर्जित कर दिया गया. विसर्जन के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए चुस्त प्रशासनिक इंतजाम किये गये थे. सभी पूजा कमेटी के साथ जहां सशस्त्र पुलिस के जवान चल रहे थे. तो वहीं रास्ते पर भी बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गये थे. शांतिपूर्वक संपन्न हुआ दशहराफोटो:4प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज में दशहरा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. शहर के सभी पूजा पंडालों में नवरात्र के आखिरी दिन सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली नवमी के दिन मां के दर्शन के लिए शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में तकरीबन इसी तरह की रौनक देखने को मिला. पंडालों में देर रात तक विभिन्न कार्यक्रम चलते रहे. वहीं अम्हारा के मधुबनी गांव में रात जागरण का आयोजन भी किया गया था. शहर में शाम महा आरती में शामिल होने के लिए सैकड़ों श्रद्धालु का हुजूम पूजा पंडालों में दिखा. सुबह से ही उमड़े श्रद्धालु की संख्या लगातार बढ़ती गयी और शाम होते-होते पंडालों में पैर रखने तक की जगह नहीं थी. शहर के सुलतान पोखर, पुस्तकालय रोड, छुआपट्टी, काली मंदिर, बड़ा शिवालय, हाई स्कूल, गोढ़ियारे चौक, गोदना ठाकुरबाड़ी के पूजा समितियों द्वारा पंडालों को खास तरह से तैयार किया गया था व जगमग बल्ब-बत्ती से पंडालों के बाहर तक पाट दिया गया था जो भक्तों के आकर्षक का केंद्र बना था. पुस्तकालय, छुआपट्टी, सुलतान पोखर यह पंडाल भक्तों के लिए खास बना था. भक्त घूम-घूम कर विभिन्न पूजा पंडालों में मां के दर्शन किया. ताराबाड़ी प्रतिनिधि के अनुसार ताराबाड़ी, मदनपुर व बैरगाछी ओपी क्षेत्र अंतर्गत दुर्गापूजा का त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. इस मौके पर ग्रामीण क्षेत्र के सभी मंदिरों में स्थापित मूर्तियों का विसर्जन गुरुवार को ही संपन्न हो गया. कहीं से भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. दुर्गा पूजा के मौके पर विशेष सतर्कता बरतते हुए ताराबाड़ी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह अपने थाना क्षेत्र के शरणपुर, तेगछिया, पटेगना व बीड़ी भोजपुर में गश्त करते देखे गये. वहीं बैरगाछी ओपी अध्यक्ष अखिलेश कुमार व मदनपुर ओपी अध्यक्ष राम अयोध्या राम भी अपने दल बल के साथ थाना क्षेत्र में गश्ती करते देखे गये. जगह-जगह पर पुलिस बल व दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. खास कर इन थाना क्षेत्रों में मोहर्रम भी मनाया जाता है. प्रतिनिधि, नरपतगंज के अनुसार नरपतगंज सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति व रेलवे स्टेशन का दुर्गा का प्रतिमा का विसर्जन शांतिपूर्ण ढंग से जुलूस व बैंड बाजा के साथ हर्षोल्लास के साथ शुक्रवार को विसर्जन किया गया. सुबह लगभग 10 बजे दुर्गा मंदिर परिसर में प्रतिमा को जुलूस के साथ नरपतगंज बाजार के अस्पताल चौक, महावीर चौक होते हुए पूरा बाजार भ्रमण करते बैंड बाजा, जुलूस, दर्जनों मोटरसाइकिल आधा दर्जन चार चक्का वाहन के साथ राजगंज स्थित 14 आरडी नहर में प्रतिमा का विसर्जन किया गया. इस मौके पर निवर्तमान विधायक देवयंती देवी, थानाध्यक्ष पीके प्रवीण, मुखिया प्रतिनिधि प्रलंयकर सिंह, डॉ मनोज, अशोक भगत सहित दर्जनों मंदिर कमेटी के सदस्य मौजूद थे. वहीं प्रतिमा विसर्जन को लेकर भी प्रशासन मुस्तैद देखा गया. थानाध्यक्ष पीके प्रवीण के नेतृत्व में दर्जनों पुलिस बल सक्रिय थे. प्रतिनिधि, जोगबनी के अनुसार शक्ति की उपासना तथा बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा जोगबनी शहर में बड़े ही धूमधाम तथा शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ. शुक्रवार को माता की प्रतिमा के विसर्जन के साथ ही मां शक्ति की उपासना का पर्व समाप्त हो गया. जोगबनी शहर में यह पर्व काफी धूमधाम तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया. हालांकि पड़ोसी देश नेपाल के विराटनगर में जहां यह पर्व काफी धूमधाम और भव्य तरीके से मनाया जाता था वहां दो महीने लंबे चले चले मधेशी आंदोलन की झलक साफ देखने की मिली. इस वर्ष विराटनगर के दुर्गापूजा में पहले की भांति रौनक नहीं दिखी. ज्ञात हो कि विराटनगर में जोगबनी सहित आसपास के लोग पूजा देखने जाते थे लेकिन विराटनगर में इस वर्ष सब कुछ फीका-फीका रहा. वहीं जोगबनी में मूर्ति विसर्जन काफी शांतिपूर्ण ढंग से किया गया. कहीं से भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना की खबर नहीं मिली है. मूर्ति विसर्जन के दौरान प्रशासनिक व्यवस्था काफी चाक-चौबंद दिखी. प्रतिनिधि, कुर्साकांटा के अनुसार विजया दशमी का पर्व क्षेत्र के लोगों ने उल्लास पूर्वक मनाया. प्रशासन के चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रतिमा का विसर्जन शांतिपूर्वक किया गया. कुआड़ी दुर्गा मंदिर, कुर्साकांटा दुर्गा मंदिर, हत्ता चौक दुर्गा मंदिर, सोनामणि गोदाम दुर्गा मंदिर सहित विभिन्न जगहों पर स्थापित मां दुर्गापूजा कमेटी के सदस्य भी सक्रिय दिखे. सीओ वीरेंद्र सिंह, थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद, कुआड़ी ओपी अध्यक्ष प्रशांत कुमार, सोनामणि ओपी अध्यक्ष राकेश प्रसाद ने बताया कि विजया दशमी का पर्व शांतिपूर्ण संपन्न हुआ.
BREAKING NEWS
फाईल 16, अररिया की खबरें.-
फाईल 16, अररिया की खबरें.- शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में दुर्गापूजा संपन्न फोटो:13-अरगड़ा दुर्गा मंदिर में उमड़ी भीड़ प्रतिनिधि, अररिया बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार दशहरा जिले में शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. हर साल की तरह इस बार भी मां दुर्गा के विभिन्न पूजा पंडालों में मां के दर्शन व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement