फारबिसगंज : कस्टम विभाग ने सोमवार को स्थानीय पेट्रोल पंप पर चाइनीज लहसुन से लदे 11 ट्रक को जब्त किया था. मामले में विभाग अपने स्तर से जांच कर रहा है. मालूम हो कि कस्टम विभाग के इंस्पेक्टर एलके पाठक के नेतृत्व में विभाग ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए चाइनीज लहसुन से लदे 11 ट्रक को जब्त किया था.
इसके साथ ही ट्रकों के चालक व खलासी को भी हिरासत में लिया था. कस्टम विभाग के इस कार्रवाई के बाद जोगबनी के लहसुन आयातकर्ता विनोद सिंह ने जब्त सभी ट्रक का कागजात सोमवार की शाम कस्टम अधिकारी को सौंपा. इसके मुताबिक लहसुन नेपाल से तमिलनाडु ले जाया जा रहा था. यह लहसुन एचपी उद्योग कोलकाता के नाम से नेपाल से आयात किया जा रहा था.
इधर विभाग कागजात की जांच कर रहा है. विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मामले में जो साक्ष्य प्राप्त हुए हैं इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दे दी गयी है. वरीय अधिकारियों के निर्देश के बाद ही इस मामले में अग्रतर कार्रवाई की जायेगी. मामले को लेकर सहायक आयुक्त एलडी भूटिया से संपर्क नहीं हो पाया है.