अररिया : विजया दशमी को लेकर जिला व ग्रामीण क्षेत्रों में उत्सवी माहौल है. जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले के विभिन्न मंदिरों में मंगलवार को माता के दर्शन के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. भक्त घूमघूम कर पंडालाें में मां के दर्शन कर रहे थे. मंगलवार को कपड़ा दुकान से लेकर मिठाई दुकान तक लोगों की भीड़ दिख रही थी.
महिलाओं व कुमारी कन्याओं ने महागौरी के पूजन के लिए व्रत भी किया. सार्वजनिक ठाकुरबाड़ी, आश्रम दुर्गा मंदिर, अड़गड़ा दुर्गा मंदिर, जय प्रकाश नगर दुर्गा कला मंदिर, शास्त्री नगर दुर्गा मंदिर, असुर विनाशिनी मंदिर आरएस, बंगाली समिति मंदिर, भगत टोला माता स्थान, मां खड़गेश्वरी काली मंदिर,
अररिया कोर्ट स्थित दुर्गा मंदिर में भक्तों ने मां का दर्शन कर उनकी पूजा की. हालांकि दुर्गा पूजा की तिथि में उलट फेर को देखते हुए लोगों में कई प्रकार का संशय भी देखने को मिल रहा है. महाअष्टमी पूजन, सिद्धदात्रि की आराधना व हवन के समय को लेकर लोग काफी संशय में है. जिले में बंगाली पद्धति व मिथिला पंचांग के अनुसार महाअष्टमी की उपासना व नवमी की पूजा बुधवार को होगी.