बिना अनुमति के पूजा पंडाल में विद्युत आपूर्ति करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई : सीताराम प्रतिनिधि, किशनगंजपूजा पंडालों में विद्युत विभाग से बिना अनुमति अवैध रूप से विद्युत कनेक्शन लेने पर कार्रवाई की जायेगी. विद्युत प्रमंडल किशनगंज के कार्यपालक अभियंता सीताराम पासवान ने कहा कि जिन पूजा पंडालों का विद्युत आपूर्ति चाहिए उन्हें अस्थायी विद्युत कनेक्शन दिया जायेगा. इसके लिए पूजा समितियों को जिला प्रशासन से पूजा समिति की स्वीकृति आदेश पत्र की छाया प्रति आवेदन के साथ देना होगा. उन्होंने कहा कि लोड क्षमता के अनुसार पूजा पंडालों के लिए अलग अलग शुल्क निर्धारित किया गया है. पूजा समितियों को परेशानी न हो इसके लिए विद्युत विभाग ने अपनी ओर से सभी तैयारी पूरा कर लिया है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नया तार व पोल लगाने का कार्य जारी है. परंतु पूजा में विद्युत आपूर्ति बाधित न हो इसके लिए आवश्यक निर्देश दिये गये है. सुरक्षा के मद्देनजर विभाग की ओर से कंट्रोल रूप की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावे सभी पदाधिकारी को भी चौबीसों घंटे एलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कंट्रोल रूम सहित पदाधिकारियों का मोबाइल नंबर जारी करते हुए कहा कि यदि कोई पदाधिकारी फोन नहीं उठाता या समस्या का निदान नहीं करता है तो वे सीधे उनसे संपर्क कर सकते है. पूजा पंडालों के लिए कनेक्शन शुल्क1 किलोवाट-13932 किलोवाट-16743 किलोवाट-21254 किलोवाट-26605 किलोवाट-42696 किलोवाट-48057 किलोवाट-53488 किलोवाट- 58789 किलोवाट-641410 किलोवाट-6951कंट्रोल रूम-06456, 222780कार्यपालक अभियंता-7763815332एसडीओ किशनगंज-7763815259एसडीओ बहादुरगंज-7763815260एसडीओ ठाकुरगंज-7763815261ईएसएस किशनगंज-7763814915ईएसएस किशनगंज-7763814916ईएसएस कोचाधामन-7763818854ईएसएस पोठिया-7763814918ईएसएस ठाकुरगंज-7763814917ईएसएस ठाकुरगंज-7763818851ईएसएस बहादुरगंज-7763814919ईएसएस दिघलबैंक , टेढ़ागाछ-7763814920
BREAKING NEWS
बिना अनुमति के पूजा पंडाल में वद्यिुत आपूर्ति करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई : सीताराम
बिना अनुमति के पूजा पंडाल में विद्युत आपूर्ति करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई : सीताराम प्रतिनिधि, किशनगंजपूजा पंडालों में विद्युत विभाग से बिना अनुमति अवैध रूप से विद्युत कनेक्शन लेने पर कार्रवाई की जायेगी. विद्युत प्रमंडल किशनगंज के कार्यपालक अभियंता सीताराम पासवान ने कहा कि जिन पूजा पंडालों का विद्युत आपूर्ति चाहिए उन्हें अस्थायी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement