17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

4 सीटों पर ताल ठोकेंगे 60 उम्मीदवार

4 सीटों पर ताल ठोकेंगे 60 उम्मीदवार फोटो 19 केएसएन 18पत्रकारों को संबोधित करते प्रभारी डीएम व डीडीसी संजय कुमार व अन्य -स्क्रूटनी के बाद मैदान में बचे थे 66 उम्मीदवार -चुनावी जंग से 6 बाहर प्रतिनिधि किशनगंजबिहार विधान सभा चुनाव 2015 के तहत पांचवे व अंतिम चरण के चुनाव को लेकर सोमवार को चार […]

4 सीटों पर ताल ठोकेंगे 60 उम्मीदवार फोटो 19 केएसएन 18पत्रकारों को संबोधित करते प्रभारी डीएम व डीडीसी संजय कुमार व अन्य -स्क्रूटनी के बाद मैदान में बचे थे 66 उम्मीदवार -चुनावी जंग से 6 बाहर प्रतिनिधि किशनगंजबिहार विधान सभा चुनाव 2015 के तहत पांचवे व अंतिम चरण के चुनाव को लेकर सोमवार को चार विधान सभा क्षेत्रों से 6 उम्मीदवारों ने चुनावी रण से हटने का फैसला लिया. सबसे ज्यादा पांच उम्मीदवारों ने ठाकुरगंज विधान सभा से नाम वापस लेने का फैसला लिया.नाम वापसी के बाद जिले के चारों विधानसभा मिला कर कुल 60 प्रत्याशी चुनावी मैदान में बच गये है. 52 बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र से कुल 19 प्रत्याशी ने नामांकन किया था. जिसमें से जनता पार्टी लोकतांत्रिक के प्रत्याशी मुबारक हुसैन ने नाम वापस ले लिया है. इस प्रकार 18 प्रत्याशी बहादुरगंज विधानसभा में शेष बच गये है. 53 ठाकुरगज विधानसभा क्षेत्र से कुल 17 प्रत्याशी ने नामांकन किया था. जिसमें एक प्रत्याशी मदन सिंह का नामांकन रद्द हो गया था. 16 में से 5 प्रत्याशी बसपा की चमेली ेवी, शिव सेना के सुनील मरांडी, एवं तीन निर्दलीय प्रत्याशी अनिल महाराज, शिव नारायण गणेश और किशन बाबू पासवान ने नामांकन वापस ले लिया. ठाकुरगंज से कुल 11 प्रत्याशी मैदान में है. 54 विधानसभा क्षेत्र से कुल 20 प्रत्याशी ने नामांकन किया था. जिसमें शिव सेना के महिला प्रत्याशी आंची देवी जैन ने अपना नाम वापस ले लिया है. अब 19 प्रत्याशी जोर आजमाईश करेंगे. 55 कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र से कुल 12 प्रत्याशी ने नामांकन किया था और सभी उम्मीदवार का नामांकन वैध ठहराया गया था. कोचाधामन से एक भी प्रत्याशी ने नामांकन वापस नहीं लिया है. वहीं प्रत्याशियों को सिंबल एलोट करते हुए प्रभारी डीएम व डीडीसी संजय कुमार ने पत्रकारों को बताया कि चारों विधान सभा क्षेत्र के 60 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि चारों विधान सभा में अब 60 प्रत्याशी की चुनावी मैदान में है. सिंबल एलोटविधानसभा: ठाकुरगंजप्रत्याशी-दल-चुनाव चिह्न नौशाद आलम-जदयू-तीरचितरंजन सिंह-निर्दलीय-बांसुरी पूनम देवी- जन अधिकार पार्टी-हॉकी और बॉल मुश्ताक आलम-भारतीय एकता पार्टी-डायमंड अहमद हुसैन-झामुमो-तीर धनुष नौशाद आलम-मुस्लिम लीग-सीढ़ी गोपाल अग्रवाल-लोजपा-झोपड़ीफैयाज आलम-सपा-साइकिल हेमंत राय-माले-कप प्लेट मो इसराइल-जनता दल राष्ट्रवादी-डोलीप्रमोद राम-लोकतांत्रिक जनता पार्टी-प्रेशर कूकर विधानसभा-बहादुरगंजतौसीफ आलम-कांग्रेस-हाथ मो मसोवर आलम-जन अधिकार पार्टी-हॉकी और बॉलपरमेश्वर प्रसाद सिन्हा- बसपा-हाथीअवध बिहारी सिंह-भाजपा-कमलमो मंसूर आलम-एनसीपी-घड़ीमो अफसर-बहुजन न्याय दल-हांडीशकील अख्तर राही-आईयूएमएल-सीढ़ीमंजर हसनैन-गरीब जनता पार्टी-ऑटो रिक्शानसीम अख्तर-जनता दल राष्ट्रवादी-डोलीगौतम गिरी-शिव सेना-कप और प्लेटसुरेश प्रसाद मंडल-निर्दलीय-अंगूठीहरि मोहन सिंह-निर्दलीय-प्रेशर कूकरहसनैन मिर्जा-सपा-साइकिलअजीमुद्दीन-निर्दलीय-कै चीहसन जावेद-जेएमएम-बल्लाराज कुमार साह-निर्दलीय-सिलाई मशीनहिरानंद मंडल-राष्ट्रवादी जनतांत्रिक पार्टी-फलो से युक्त टोकरीबरूण सिंह-निर्दलीय-कांच का गिलास विधानसभा: किशनगंजशिव शंकर महतो-निर्दलीय-नाव चलाता हुआ आदमी डा मो जावेद-कांग्रेस-हाथएमके रिजवी- जन अधिकार पार्टी-हॉकी ऑर बॉल छोटे लाल महतो-निर्दलीय-गैस सिलेंडर तसीरउद्दीन-एआईएमआईएम-पतंग मोइनउद्दीन-सपा-साइकिल त्रिलोक चंद जैन-झामुमो-तीर कमान फिरोज अहमद-एआईएफबी-शेर प्रह्लाद सरकार-निर्दलीय-मोतियों का हार कमरूल होदा-एनसीपी-घड़ीस्वीटी सिंह-भाजपा-कमलश्याम नंदन गुप्ता-सीपीएम-हथोड़ा हसिया और सितारा सज्जाद हुसैन अख्तर-मुस्लिीम लीग-सीढी अजय साहा-बसपा-हाथी ध्यानी पासवान-निर्दलीय-गिलास युनूस आलम-निर्दलीय-पेन का नींव अतिहर रहमान-टारगेट पार्टी-बस्टैथोस्कोप आबिद आलम-गरीब जनता दल-ऑटो रिक्शा राहुल कुलार-निर्दलीय-टाई विधानसभा: कोचाधामनअख्तरूल ईमान-एआईएमआईएम-पतंगअब्दुर रहमान-भाजपा-कमलमुजाहिद आलम-जदयू-तीरप्रदीप कुमार सिंह-शिवसेना-आलमीरागुलरेज रौशन-जन अधिकार पार्टी-हॉकी और बॉलवसी असगर-जनता दल राष्ट्रवादी-डोलीमनोवर आलम-इंडियन मुसिलम यूनियन मुस्लिम लीग-सीढ़ीबाबुल आलम-बसपा-हाथीसुरेंद्र कुमार दास-जेएमएम-रेडियोराज कुमार ऋषि-निर्दलीय-नारियलइजाज इकबाल-गरीब आदमी पार्टी-सीटीमो मुसफिक आलम-लोकतांत्रिक जनता पार्टी -प्रेशर कूकर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें