प्रभारी प्रधानाध्यापक निलंबितकार्य में लापरवाही बरतने का है आरोप
अररिया : सरकारी नियमों का उल्लंघन व कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में नरपतगंज प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बौरिया के प्रभारी उदय शंकर को निलंबित कर दिया गया है. उन पर बिना किसी सूचना के विद्यालय से गायब रहने, वरीय पदाधिकारी के आदेश के बावजूद नियोजित शिक्षकों के वेतन निर्धारित के लिए सेवा-पुस्तिका पर हस्ताक्षर करने में लापरवाही का आरोप है.
डीपीओ स्थापना मनोज कुमार ने बताया कि प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री शंकर वर्ष 2015 में 16 दिनों के आकस्मिक अवकाश बदले 18 दिनों तक अवकाश में रहे. इसके अलावा नौ अक्तूबर से 10 अक्तूबर तक विद्यालय में बिना सूचना के गायब पाये गये. इतना ही नहीं सरकारी नियमों का उल्लंघन करते हुए आकस्मिक अवकाश दो दिन अधिक लिये. नियोजित शिक्षकों के वेतन निर्धारण व सेवा-पुस्तिका का संधारण करने इनके द्वारा लापरवाही बरती गयी.
उक्त आरोप में तत्काल प्रभाव में उन्हें निलंबित किया गया. इनका मुख्यालय दुर्गापूजा छुट्टी के बाद तय करते हुए आरोप गठित किया जायेगा. डीपीओ श्री कुमार ने बताया कि सरकार के निर्देश के आलोक में नियोजित शिक्षकों का वेतन निर्धारण करते हुए सेवा-पुस्तिका संधारण किया जा रहा है. इस मामले में कोताही बरतने वाले किसी भी प्रधानाध्यापक को बख्शा नहीं जायेगा. उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.