चुनाव आयोग के फरमान से व्यवसाय पर पड़ रहा है असर प्रतिनिधि, किशनगंजविधान सभा चुनाव के दौरान 50 हजार से अधिक रुपये नकदी लेकर आने-जाने पर चुनाव आयोग की नजर है. निर्वाचन आयोग द्वारा जारी फरमान ने जिले के व्यवसाय को प्रभावित किया है.जिले के दूर दराज के इलाके से सामान की खरीदारी करने शहर आने वाले छोटे-छोटे व्यापारी अपने साथ नकद राशि लाने में हिचक रहे हैं. क्योंकि चुनाव आयोग ने अपने नये आदेश में 50 हजार से अधिक की राशि साथ ले जाने पर रोक लगा दी है. आयोग के इस फैसले का शहर के थोक व्यवसाय पर असर दिख रहा है. पूर्व के दिनों में जहां इन व्यापारियों के प्रतिष्ठानों में खरीदारों की भीड़ लगी रहती थी वहीं अब इक्के-दुक्के व्यापारी ही नजर आते हैं. ऐसा नहीं है कि चुनाव आयोग के फरमान से सिर्फ शहर का थोक विक्रेता ही प्रभावित हुआ है. शहर के लगभग सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान पर इस फैसले का असर साफ देखा जा सकता है. वहीं स्थानीय प्रशासन ने भी आयोग के फैसले को अक्षरश: लागू करने के लिए कमर कस ली है. शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहों के साथ साथ शहर से होकर गुजरने वाली एनएच 31 होकर गुजरने वाले वाहनों पर भी प्रशासनिक अधिकारी अपनी पैनी नजर बनाये हैं.
चुनाव आयोग के फरमान से व्यवसाय पर पड़ रहा है असर
चुनाव आयोग के फरमान से व्यवसाय पर पड़ रहा है असर प्रतिनिधि, किशनगंजविधान सभा चुनाव के दौरान 50 हजार से अधिक रुपये नकदी लेकर आने-जाने पर चुनाव आयोग की नजर है. निर्वाचन आयोग द्वारा जारी फरमान ने जिले के व्यवसाय को प्रभावित किया है.जिले के दूर दराज के इलाके से सामान की खरीदारी करने शहर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement