रास्ता बंद होने से ग्रामीण परेशानबना रहे हैं वोट बहिष्कार का मन प्रतिनिधि, अररियाअररिया प्रखंड के चातर ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या नौ के ग्रामीण सड़क बंद कर दिये जाने के कारण खासे परेशान हैं. ग्रामीणों की शिकायत है कि गांव के सरकारी सड़क तक पहुंचने के लिए वे सालों से जिस सड़क का इस्तेमाल करते आ रहे थे, उसके कुछ हिस्से को गांव के ही कुछ लोगों ने जमींदार के उत्तराधिकारियों से खरीद लिया है. फिर उसे बंद कर दिया गया है. नतीजा ये है कि लोग लगभग घरों में कैद हो कर रह गये हैं. स्कूल, हाट बाजार व मसजिद तक जाने में भी दुश्वारी का सामना करना पड़ रहा है. इस बाबत मुफ्ती जमालुद्दीन, मौलवी कलीमुद्दीन, मो मूसा, परवेज आलम आदि की ओर से डीएम को दिये आवेदन में कहा गया है कि मामले को लेकर एसडीओ कोर्ट में मुकदमा भी दायर हुआ है. मांग के मुताबिक अंचलाधिकारी द्वारा जांच प्रतिवेदन भी जमा कर दिया गया है. फिर भी एसडीओ स्तर से कोई आदेश पारित नहीं किया गया है. आवेदन में न्याय की गुहार लगाते हुए कहा गया है कि अगर समस्या का समाधान नहीं निकाला गया तो मजबूरन वे लोग मतदान का बहिष्कार करेंगे.
रास्ता बंद होने से ग्रामीण परेशान
रास्ता बंद होने से ग्रामीण परेशानबना रहे हैं वोट बहिष्कार का मन प्रतिनिधि, अररियाअररिया प्रखंड के चातर ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या नौ के ग्रामीण सड़क बंद कर दिये जाने के कारण खासे परेशान हैं. ग्रामीणों की शिकायत है कि गांव के सरकारी सड़क तक पहुंचने के लिए वे सालों से जिस सड़क का इस्तेमाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement