23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

82 में केवल पांच महिला प्रत्याशी

82 में केवल पांच महिला प्रत्याशीप्रमुख पार्टियों ने नहीं दिया एक भी महिला को टिकट प्रतिनिधि, अररिया महिला सशक्तीकरण व राजनीति में आधी आबादी को उचित भागीदारी देने की बात चाहे जितनी हो मगर यह दावा जिले में होने वाले विधानसभा चुनावों में खोखला दिखा. जिले में भाकपा माले को छोड़ कर किसी भी मान्यता […]

82 में केवल पांच महिला प्रत्याशीप्रमुख पार्टियों ने नहीं दिया एक भी महिला को टिकट प्रतिनिधि, अररिया महिला सशक्तीकरण व राजनीति में आधी आबादी को उचित भागीदारी देने की बात चाहे जितनी हो मगर यह दावा जिले में होने वाले विधानसभा चुनावों में खोखला दिखा. जिले में भाकपा माले को छोड़ कर किसी भी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व क्षेत्रीय पार्टियों ने महिला उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में नहीं उतारा है. जिले की छह विधानसभा सीटों में तीन सीटों पर ही महिलाएं चुनाव लड़ रही हैं. इसमें फारबिसगंज से दो, जोकीहाट से दो व सिकटी से एक महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. बांकी तीन सीट ऐसे हैं, जहां से इस बार कोई भी महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में नहीं.निर्दलीय व छोटे पार्टियों की टिकट पर महिलाएं दिखायेंगी अपना दम विधानसभा चुनाव में इस बार अपना भाग्य आजमाने वाली महिलाओं में फारबिसगंज की जिप सदस्य मंजुला देवी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना किस्मत आजमा रही हैं. इसी सीट पर अतिपिछड़ा पार्टी की गायत्री देवी भी चुनाव मैदान में हैं. इसके अलावा जोकीहाट से हम ने जेबा खातून चुनाव मैदान में उतारा है. जोकीहाट से जनता दल राष्ट्रवादी की गुलशन आरा भी चुनाव मैदान में हैं. इसमें सिकटी ही एक मात्र ऐसा सीट है जहां से राष्ट्रीय पार्टी सीपीआइ माले ने बहन अनीता को अपना उम्मीदवार बनाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें