पोठिया : प्रखंड क्षेत्र में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान का संकल्प, पहचान का विकल्प के नारे के साथ कृषि समन्वयक एवं कृषि सलाहकार ने पोठिया मुख्यालय से मोटर साइकिल रैली निकाली.
रैली पोठिया बाजार, चौक तथा विभिन्न स्थानों पर लोगों को निर्वाचन तंत्र द्वारा जारी प्रमाणिक फोटो मतदाता पर्ची अथवा अन्य दस प्रकारों के वैध कागजात से मतदाताओं को मत डालने की बातें बतायी गयी.
इस मौके पर प्रखंड कृषि समन्वयक ओंकार कुमार, रमेश कुमार, धर्मवीर प्रसाद, रामाशंकर, किसान सलाहकार इफ्तेखार, सफदर रहमानी, दीपक, शरीफ, कैसर, रफीउल हक, मामुन रसीद, मुद्दसर आदि मौजूद थे.