फारबिसगंज : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर स्थानीय थाना की उड़नदस्ता टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी ने शहर के सुभाष चौक पर मंगलवार को वाहन चेकिंग के दौरान चार लाख 20 हजार रुपये जब्त किये.
जब्त रुपये स्थानीय रानीगंज रोड स्थित हीरो बाइक के शो रूम जेएम मोटर्स के बताये जाते हैं. जेएम मोटर्स के मालिक अमित शर्मा ने बताया कि मंगलवार के बिक्री की राशि शो रूम से सुभाष चौक स्थित एचडीएफसी बैंक में जमा कराने उनका कर्मचारी जा रहा था, जिसे जब्त कर लिया गया.
वहीं थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव के समय 50 हजार से अधिक राशि ले जाने पर थाना को सूचना देना जरूरी है, नहीं देने पर जब्त राशि बिना वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर वे नहीं छोड़ सकते हैं. कार्रवाई में दंडाधिकारी बीसीओ कैलाश कुमार कौशल, दीपक कुमार, अनि विशाल कुमार सिंह, भानु प्रताप सिंह, हरेंद्र कुमार सिंह सहित जवान शामिल थे.