नहीं दिया मोटरसाइकिल, तो मारपीट कर घर से निकाला प्रतिनिधि, पलासी प्रखंड क्षेत्र के दिघली गांव में दहेजलोभी ससुरालवालों ने विवाहिता बीवी अबैदा के मार-पीट कर घर से भगा दिया व जान से मारने की धमकी दी. इस बाबत पीड़िता के पिता घाट बेलबाड़ी गांव निवासी वाजबुल ने पलासी थाना में अपने दामाद, असके पिता व मां सहित आठ व्यक्तियों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें उन्होंने कहा है कि उन्होंने अपनी पुत्री बीवी अबैदा की शादी छह वर्ष पूर्व मुसलिम रीति-रिवाज के अनुसार दिघली गांव निवासी फकीर मोहम्मद के पुत्र मो शब्बीर से करायी थी. याादी के बाद ससुरालवाले दहेज के नाम पर मोटरसाइकिल खरीदने के लिए 50 हजार रुपये की मांग करने लगे. मांग पूरा नहीं होने पर उनकी पुत्री को घर से भगा देने व जान से मारने की धमकी दी जाने लगी. इस बात को लेकर पंचायती भी की गयी लेकिन पंचायती को पुत्री के ससुराल वालाें ने नहीं माना. वहीं 10 अक्तूबर की संध्या को अबैदा के पति मो शब्बीर, ससुर फकीर मोहम्मद, सास सुमरेन आदि ने रुपये की मांग करते हुए बेटी को मारपीट कर अधमरा कर दिया व घर से निकाल दिया. इसकी सूचना पर दूसरे दिन दिघली गांव पहुंच कर घायल व बेहोशी हालत में अपनी पुत्री को इलाज के लिए अररिया लाया. थानाध्यक्ष आरबी सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
BREAKING NEWS
नहीं दिया मोटरसाइकिल, तो मारपीट कर घर से निकाला
नहीं दिया मोटरसाइकिल, तो मारपीट कर घर से निकाला प्रतिनिधि, पलासी प्रखंड क्षेत्र के दिघली गांव में दहेजलोभी ससुरालवालों ने विवाहिता बीवी अबैदा के मार-पीट कर घर से भगा दिया व जान से मारने की धमकी दी. इस बाबत पीड़िता के पिता घाट बेलबाड़ी गांव निवासी वाजबुल ने पलासी थाना में अपने दामाद, असके पिता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement