अररिया : मानव का व्यवहार जब हैवानियत में बदल जाये तो उसके लिए सभी कायदे कानून धरे के धरे रह जाते हैं. वह कुछ ऐसा कर बैठता है जो कि मानवता को शर्मसार कर देता है.
ऐसा ही एक वाकया 11 अक्तूबर को सदर अस्पताल में देखने को मिला जब एक विचाराधीन कैदी मो कुद्दुस पिता मो अब्दुल गफूर थाना सिमराहा ग्राम औराही पोखर टोला निवासी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में कारा अधीक्षक के द्वारा भरती कराया गया. कैदी के पीठ पर गहरे छाले पड़े हुए थे. वह कैदी उस दर्द के कारण ना तो सो पा रहा था और ना ही बैठ पा रहा था.
मो कुद्दूस ने अपने साथ घटी घटना के बारे में बताया कि शुक्रवार नौ तारीख को गांव के ही मो जब्बार द्वारा उसके ऊपर एक लाख रुपये की चोरी करने का आरोप लगाते हुए खुद ही न्याय कर देना चाहा. मो जब्बार द्वारा मो कुद्दूस को घर से जबरन उठा लिया गया व अपने ऑटो के पीछे रस्सी के सहारे हाथ बांध कर फिल्मी स्टाइल में पांच सौ मीटर तक जमीन पर घसीटा.
ग्रामीणों द्वारा कुद्दूस के घसीटे जाने के विरोध करने पर मो जब्बार ने रात भर मवेशी को बांधे जाने वाले लोहे की जंजीर से मो कुद्दूस को पूरी रात बांधे रखा. कुद्दूस के परिजनों ने इस बात की शिकायत स्थानीय चौकीदार से भी की.
लेकिन पुलिस द्वारा कुद्दूस को जब्बार के कब्जे से मुक्त नहीं कराया गया. शनिवार की शाम सिमराहा पुलिस द्वारा मो कुद्दूस को जब्बार के घर से मुक्त कराया गया.
इधर सिमराहा थानाध्यक्ष द्वारा रविवार को कुद्दूस व मो जब्बार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया. गंभीर रूप से घायल मो कुद्दूस को मंडल कारा के प्रभारी चिकित्सक डॉ गुलाम सरवर की चिकित्सीय अनुशंसा पर इलाज के लिए भरती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
अपने ऊपर लगाये गये आरोप से किया इंकारकुद्दूस ने अपने ऊपर लगाये गये चोरी के आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि रविवार चार अक्तूबर को मो जब्बार ने अपने घर में रखे थैली में एक लाख रुपये चोरी करने का आरोप उसके विरुद्ध लगाया है. जबकि वह अपने परिवार के साथ शुक्रवार दो अक्तूबर को ही भरगामा खुटहा स्थित अपने साढू मो सगीर के घर गया हुआ था.
जहां से वह शुक्रवार नौ तारीख को सिमराहा वापस लौटा. जबकि मो जब्बार के घर चोरी की घटना रविवार दो तारीख को घटित हुई. इधर उसने सिमराहा थानाध्यक्ष के ऊपर भी पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उसको घसीटने में प्रयुक्त हुआ ऑटो व मो जब्बार के पुत्र मो बबलू को पुलिस ने छोड़ दिया.
क्या कहते हैं थानाध्यक्षइस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पाकर स दल बल वे घटनास्थल मो जब्बार के घर पहुंचे व कुद्दूस को वहां से मुक्त करा कर थाना लाये.
जबकि आरोपी मो जब्बार को भी थाना लाया गया.मो जब्बार के आवेदन के आधार पर कांड संख्या 558/15 के तहत चोरी का मामला दर्ज किया गया है.
जबकि कुद्दूस की सास मो जुबैदा के आवेदन के आधार पर कांड संख्या 557/15 के तहत मारपीट का मामला दर्ज किया गया है. दोनों मामले के आरोपी मो कुद्दूस व मो जब्बार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. घटना की छानबीन की जा रही है. अगर इस मामले में जब्बार का पुत्र भी आरोपी होगा तो उसके विरुद्ध भी कार्रवाई की जायेगी.