नामांकन के बाद सभी उम्मीदवारों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया. नामांकन करने वाले उम्मीदवारों में कोचाधामन विधान सभा क्षेत्र के एआइएमआइएम प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल इमान,
किशनगंज के कांग्रेस प्रत्याशी डा जावेद आजाद, निर्दलीय प्रत्याशी छोटे लाल महतो, बहादुरगंज से कांग्रेस प्रत्याशी तौसीफ आलम और ठाकुरगंज विधान सभा क्षेत्र से अल्पसंख्यक मंत्री नौशाद आलम शामिल हैं.
इस तरह किशनगंज विधान सभा क्षेत्र के लिए दो और कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के लिए एक अभ्यर्थी ने अपना परचा दाखिल किया. इसके अलावा ठाकुरगंज, बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र के लिए एक-एक नामांकन हुआ.