21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकआस्था का प्रतीक है पौआखाली सार्वजनिक दुर्गा मंदिर

लोकआस्था का प्रतीक है पौआखाली सार्वजनिक दुर्गा मंदिर फोटो 12 केएसएन 4पौआखाली सार्वजनिक दुर्गा मंदिर मंदिर की स्थापना 18वीं सदी में रानी पद्मावती के द्वारा की गयी थीप्रतिनिधि, पौआखालीशारदीय नवरात्र आज से आरंभ हो गया है. क्षेत्र के मंदिरों में मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप की पूजा-अर्चना पूरे विधि विधान के साथ जारी है. यूं […]

लोकआस्था का प्रतीक है पौआखाली सार्वजनिक दुर्गा मंदिर फोटो 12 केएसएन 4पौआखाली सार्वजनिक दुर्गा मंदिर मंदिर की स्थापना 18वीं सदी में रानी पद्मावती के द्वारा की गयी थीप्रतिनिधि, पौआखालीशारदीय नवरात्र आज से आरंभ हो गया है. क्षेत्र के मंदिरों में मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप की पूजा-अर्चना पूरे विधि विधान के साथ जारी है. यूं तो आधुनिक तरीकों से पूजा पंडालों को सजा कर दुर्गापूजा किये जाने की परंपरा काफी पुरानी बात है. किंतु आज के दौर में भी वर्षों पुराने और ऐतिहासिक मंदिरों में दुर्गापूजा का अपना एक अलग महत्व है. जहां श्रद्धालुओं द्वारा आस्था, परंपरागत तरीकों का निर्वहन विधि और विधान और समय के प्रति काफी विशेष महत्व दिया जाता है. इस क्षेत्र में उन्हीं मंदिरों में से एक पौआखाली सार्वजनिक दुर्गा मंदिर है, जिसकी स्थापना 18वीं सदी में रानी पद्मावती के द्वारा की गयी थी और तब से लेकर आज तक यह प्राचीन ऐतिहासिक मंदिर लोक आस्था और श्रद्धा का केंद्र बिंदु बना हुआ है. प्रत्येक वर्ष इस ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर में दुर्गापूजा के समय दूर-दूर से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं और मनोकामना पूर्ण पश्चात मन्नत अदा करते हैं. पौआखाली सार्वजनिक दुर्गा मंदिर हिंदू-मुसलिम सद्भाव का भी एक मिसाल बना हुआ है. यहां प्रत्येक वर्ष दुर्गा पूजा में मुसलिम श्रद्धालु भी शीश झुका कर मन्नत मांगते हैं और चढ़ावा भी चढ़ाते हैं साथ ही पूजा में सहयोग प्रदान करते है. यहां बलिदान प्रथा की परंपरा बेहद प्राचीन है. तब से लेकर आज तक यह परंपरा श्रद्धालुओं ने कायम रखा है. पूजा कमेटी के अध्यक्ष बसंत कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष गौरव दत्ता, संतोष राय, मिथुन सिन्हा, प्रदीप सिन्हा, महेश पांडे, पवन पाठक, पुरोहित हरेकृष्ण पाठक ने बताया कि नौ दिनों का यह पर्व पूरे हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ विधि पूर्वक मनाया जायेगा. षष्ठी के दिन प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी. मंदिर के अंदर बाहर साफ सफाई रंग-रोगन की व्यवस्था पूर्ण हो चुकी है. पंडाल और आकर्षक रोशनी की व्यवस्था की तैयारियां मंदिर में जारी है. श्रद्धालुओं में शारदीय नवरात्र को लेकर घर घर उमंग और उत्साह का माहौल देखा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें