इससे पहले श्री जैन ने बैटिंग कर क्रिकेट मैच का उद्घाटन किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार फ्रैंड स्टार क्लब गंजाबाड़ी के सौजन्य से नाइट क्रिकेट शॉट बाउंड्री खेल का आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में टीसी जैन तथा स्थानीय मुखिया मीर पाशा इमाम मौजूद थे. बताते चलें कि टूर्नामेंट में कुल 10 टीमों ने भाग लिया था,
जिसमें फाइनल मैच डांगीबस्ती तथा गंजाबाड़ी के बीच खेला गया. गंजाबाड़ी की टीम पहले बैटिंग करते हुए डांगीबस्ती के टीम के सामने 55 रनों का लक्ष्य रखा, जबकि डांगीबस्ती की टीम ने अच्छा खेल का प्रदर्शन करते हुए निर्धारित छह ओवरों में 55 रन बना कर कप पर अपना कब्जा जमा लिया.
विजेता टीम को कप के साथ पांच हजार रुपये नकद, तो रनर टीम के कप्तान को कप के साथ 25 सौ रुपये नकद देकर पुरस्कृत किया गया. खेल के आयोजन में हाफीज तनवीर, शहबाज लतीफ, प्यारे, मो अलतमश रजा, दिलनवाज, मो रब्बानी ने अहम भूमिका निभायी.