उन्होंने कहा है कि बिना सूचना एवं लिखित आदेश के ऐसा किया गया है. मानकी रविदास ने आवेदन में अपने छोटे पुत्र, पत्नी एवं पुत्री के जान-माल की रक्षा का भी गुहार लगायी है.
जिला पदाधिकारी के आदेश पर कोढ़ा निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता कटिहार जफर रकीब ने कोढ़ा अंचल पदाधिकारी प्रवीण कुमार वत्स को मामले की जांच का आदेश दिया.
इसमें दोबारा मानकी रविदास ने अपने पुत्र के सभी कारनामे की लिखित रूप में अंचल पदाधिकारी को जानकारी दी. मामले को लेकर अंचल पदाधिकारी ने जांच कर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में रवींद्र कुमार पर कोढ़ा थाना में मामला दर्ज करवाने तथा जिला पदाधिकारी एवं कोढ़ा विधानसभा निर्वाची पदाधिकारी को सूचना उपलब्ध करवाने की बात कही है.
वहीं मामले को लेकर मानकी रविदास ने बताया कि मैं पूर्व में फलका, समेली एवं सेवानिवृत्ति के बाद मैं किसी भी राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय पार्टी से जुड़ा हुआ कार्यकर्ता नहीं हूं. मेरे पुत्र मेरा नाम बेच कर मतदाता को अपने पक्ष में करने का काम कर रहा है, जो गलत है.