ओपीडी में चिकित्सक के नहीं रहने पर रोगियों व उनके परिजनों ने किया हंगामा तोड़-फोड़ के बाद डाटा इंट्री ऑपरेटर को उसके ही कार्यालय में किया बंद प्रतिनिधि, फारबिसगंजअनुमंडलीय अस्पताल में गुरुवार की शाम चार से छह बजे तक चलने वाले ओपीडी के समय चिकित्सक के नहीं रहने से रोगी व उनके परिजन आक्रोशित हो गये. और अस्पताल में हंगामा किया. इस क्रम में ओपीडी का परचा काटने वाले डाटा इंट्री ऑपरेटर राज किशोर के साथ धक्का मुक्की कर उसे उसके ही कक्ष में बंद कर दिया. यहीं नहीं आक्रोशित लोगों ने अस्पताल में तोड़-फोड़ भी की. घटना के संदर्भ में बताया जाता है जब रोगी ओपीडी में परचा कटा कर इलाज के लिए गये, तो वहां उपस्थित एक मात्र दंत चिकित्सक डॉ मनीष कुमार ने यह कह कर लौटा दिया कि वे तो दंत चिकित्सक हैं. इसी के कारण लोग उग्र हो गये. इधर सूचना मिलते ही अस्पताल प्रभारी डॉ विजय कुमार , डॉ एमपी गुप्ता ने अस्पताल पहुंच कर आक्रोशित लोगों को शांत कया व इलाज प्रारंभ किया. अस्पताल प्रभारी ने घटना से इनकार किया है.
ओपीडी में चिकत्सिक के नहीं रहने पर रोगियों व उनके परिजनों ने किया हंगामा
ओपीडी में चिकित्सक के नहीं रहने पर रोगियों व उनके परिजनों ने किया हंगामा तोड़-फोड़ के बाद डाटा इंट्री ऑपरेटर को उसके ही कार्यालय में किया बंद प्रतिनिधि, फारबिसगंजअनुमंडलीय अस्पताल में गुरुवार की शाम चार से छह बजे तक चलने वाले ओपीडी के समय चिकित्सक के नहीं रहने से रोगी व उनके परिजन आक्रोशित हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement