30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव आयोग के नर्दिेशों का होगा अक्षरश: पालन

अररिया : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रतिनियुक्त दोनों व्यय प्रेक्षकों ने गुरुवार को जिला व्यय अनुश्रवण कोषांग के तहत गठित टीम के सदस्यों के साथ बैठक की. इसमें कहा गया कि वे स्वयं व कोषांग के सभी सदस्य चुनाव आयोग को निष्पक्ष चुनाव में सहयोग करने के लिए […]

अररिया : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रतिनियुक्त दोनों व्यय प्रेक्षकों ने गुरुवार को जिला व्यय अनुश्रवण कोषांग के तहत गठित टीम के सदस्यों के साथ बैठक की.

इसमें कहा गया कि वे स्वयं व कोषांग के सभी सदस्य चुनाव आयोग को निष्पक्ष चुनाव में सहयोग करने के लिए प्रतिनियुक्त किये गये हैं. लिहाजा सबों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी.

वहीं इस अवसर पर मौजूद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम हिमांशु शर्मा ने जहां अलग अलग टीमों को एक बार फिर उनके जिम्मे दिये गये कामों की तफसील बतायी. वहीं ये भी कहा कि जिम्मेदारी के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही होने पर सख्त कार्रवाई होगी. जरूरत पड़ने पर प्राथमिकी भी दर्ज की जायेगी.डीआरडीए सभा भवन में आयोजित बैठक में डीएम ने बताया कि भारतीय राजस्व सेवा के दो अधिकारियों को जिले में व्यय प्रेक्षक बना कर भेजा गया है.

प्रेक्षक कमलजीत सिंह रामुवालिया अररिया, सिकटी व जोकीहाट के लिए व विनोद चक्रवर्ती रानीगंज, फारबिसगंज व नरपतगंज विधान सभा के लिए व्यय प्रेक्षक बनाये गये हैं. बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए एक-एक सहायक व्यय प्रेक्षक जिला प्रशासन ने प्रतिनियुक्त किया है.

व्यय अनुश्रवण कोषांग के तहत गठित सभी पांच टीमों के अलावा एमसीएमसी व जिला नियंत्रण कक्ष से प्रतिदिन रिपोर्ट लेकर व्यय प्रेक्षक को सौंपना सहायक व्यय प्रेक्षक की जिम्मेदारी होगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि अधिसूचना जारी होने के बाद से निर्वाचन प्रक्रिया समाप्त होने तक पूरा व्यय अनुश्रवण कोषांग भारत निर्वाचन आयोग के व्यय प्रेक्षकों के अधीन काम करेगा. सारी रिपोर्ट व्यय प्रेक्षकों को सौंपी जायेगी.बैठक के दौरान डीएम ने कोषांग के तहत गठित लेखा टीम, एसएसटी, वीएसटी, वीवीटी व एफएसटी के सदस्यों को उस टीम के तहत दिये गये कार्यों की विस्तृत जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की जानकारी छुपाने की कोशिश न करें, जिस टीम के जिम्मे जो काम है, उसे निर्धारित समय में ही पूरा करना होगा. किसी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि वाहनों की चेकिंग के दौरान वीडियोग्राफी जरूरी है. इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि किसी प्रकार की बदतमीजी न हो.

जिस गाडी में महिलाएं व बच्चे हों, चेकिंग के क्रम में उन्हें अनावश्यक परेशन न किया जाये. सभाओं की होनी वाली वीडियोग्राफी के बाबत उन्होंने कहा कि पंडाल, कुरसी, वाहन आदि के साथ साथ मुख्य नेताओं के भाषणों की पूरी वीडियोग्राफी जरूरी है. वहीं दोनों प्रेक्षकों ने टीम के सदस्यों को महत्वपूर्ण निर्देश देते हुए कहा चुनाव आयोग के निर्देशों का पूरी तरह पालन होना है.

संवादहीनता की स्थिति नहीं पैदा होनी चाहिए. संप्रेषण स्पष्ट होना चाहिए. दोनों प्रेक्षकों ने टीम के सदस्यों से आवश्यक जानकारियां भी लीं. इस अवसर पर एसपी सुधीर कुमार पोरिका, व्यय कोषांग के नोडल पदाधिकारी प्रभात कुमार झा, वरीय उप समाहर्ता नीरज नारायण पांडे , एडीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार के अलावा टीम के सभी सदस्य मौजूद थे. वीवीपैट वाले विधानसभा क्षेत्र के बूथों पर होगी विशेष व्यवस्थाप्रतिनिधि, अररियाचुनाव में पहली बार इस्तेमाल किये जाने वाले वीवीपैट तकनीक को लेकर जिला प्रशासन खास एहतियात बरत रहा है. ऐसे विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान भवनों पर विशेष रूप से प्रशिक्षित कर्मी की तैनाती रहेगी, ताकि समस्या आने पर तुरंत समाधान हो सके. उक्त जानकारी डीएम हिमांशु शर्मा ने दी.

उन्होंने बताया कि जिले के एक मात्र विधानसभा क्षेत्र फारबिसगंज के सभी 287 मतदान केंद्रों पर वीवीपैट मशीन लगायी जानी है. ये बूथ कुल 145 भवनों में हैं. ऐसे सभी भवनों में एक-एक तकनीकी प्रशिक्षित कर्मी को तैनात किया जा रहा है. मतदान के दिन वे उसी मतदान भवन में मतदान के दौरान पूरे समय उपस्थित रहेंगे. डीएम ने बताया कि फारबिसगंज के 70 मतदान भवनों पर एक-एक पीसीसीपी मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त रहेंगे. जबकि बाकी भवनों पर इंदिरा आवास सहायकों, जेई व मनरेगा के पीटीए मौजूद रहेंगे. इस सभी कर्मियों को वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि गड़बड़ी होने पर ठीक किया जा सके.

मतदान केंद्रों पर रहेगी रोशन की माकूल व्यवस्थाअररिया. डीएम ने कहा है कि मतदान के दिन जिले के सभी बूथों पर रोशनी की माकूल व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. ताकि मतदान प्रक्रिया में कोई बाधा न आये.

उन्होंने बताया कि मतदान के अंतिम समय में अंधेरा हो जाने की संभावना है, लिहाजा रोशनी की पूरी व्यवस्था रहनी जरूरी है. मतदान कर्मियों के अलावा वोटिंग कंपार्टमेंट के लिए भी रोशनी की व्यवस्था रहेगी. चार मॉडल सहित 14 बूथों पर एंड्राइड फोन से होगी फोटोग्राफीअररिया.

विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान के दिन प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के 14 मतदान केंद्रों पर एंड्राॅइड फोन के जरिये मतदाताओं के फोटोग्राफ खींचे जायेंगे. ऐसा निर्देश निर्वाचन आयोग ने दिया है. डीएम श्री शर्मा ने बताया कि जिन 14 बूथों पर इस सिस्टम से फोटो खींचे जायेंगे, उनमें चारा मॉडल बूथ भी शामिल हैं. उन्होंने ये भी कहा कि फोटो विशेष रूप से उन मतदाताओं के खींचे जायेंगे, जिनकी फोटो मतदाता सूची में धुंधली नजर आती है. ऐसे फोटो तुरंत संबंधित साॅफ्टवेयर पर अपलोड किये जा सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें