पंडितों की हां-नहीं ने थाम रखी है नामांकन की रफ्तार प्रतिनिधि, किशनगंज विधान सभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार फॉर्म खरीदने और फॉर्म भरने की शर्त पूरी करने के साथ पंडित और ज्योतिषाचार्य की सलाह से आगे नहीं आ रहे हैं. यही वजह है कि नामांकन के प्रथम दिन गुरुवार को एक भी परचा किसी विधान सभा क्षेत्र से दाखिल नहीं हुआ. अधिकतर उम्मीदवार नवरात्र को, तो कई जुमा (शुक्रवार) को नामांकन पत्र भरने की तैयारी में हैं. कुछ जहां पंडितों के कहने से शुभ मुहूर्त के चलते रुके हुए हैं वहीं कुछ उम्मीदवार नामांकन प्रक्रिया के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश के लिए दस्तावेज जुटाने में अभी से लगे हुए हैं. मालूम हो पांचवे व अंतिम चरण में किशनगंज जिले के चारों विधान सभा क्षेत्रों के नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इस बार सरकार ने कई तरह की शर्तें लागू कर दी. इन शर्तों को पूरा करने में ही उम्मीदवारों को कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है. चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश की औपचारिकताओं को पूरा कने के साथ-साथ चुनाव लड़ने के इच्छुक लोग पंडित, मौलाना से भी शुभ मुहूर्त निकलवा रहे हैं. अधिकत्तर लोगों को पंडितों ने नवरात्र के किसी दिन नामांकन भरने के लिए शुभ मुहूर्त बताया. एक उम्मीदवार ने बताया की नवरात्र में नामांकन करना है इसलिए वे इत्मीनान के साथ अपनी कागजी कार्यवाही पूरी कर रहे हैं. उसके बाद ही नामांकन करेंगे.
पंडितों की हां-नहीं ने थाम रखी है नामांकन की रफ्तार
पंडितों की हां-नहीं ने थाम रखी है नामांकन की रफ्तार प्रतिनिधि, किशनगंज विधान सभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार फॉर्म खरीदने और फॉर्म भरने की शर्त पूरी करने के साथ पंडित और ज्योतिषाचार्य की सलाह से आगे नहीं आ रहे हैं. यही वजह है कि नामांकन के प्रथम दिन गुरुवार को एक भी परचा किसी विधान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement