अररिया : जिले के छह विधानसभा क्षेत्र के लिए होने वाले चुनाव में आज से शुरू हो रहे नामांकन की प्रक्रिया को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है.
नामांकन के दौरान पार्टी व प्रत्याशी के समर्थकों की भारी भीड़ जुटने की संभावना है. इसे देखते हुए समाहरणालय परिसर सहित फारबिसगंज अनुमंडल कार्यालय परिसर के कई जगहों पर बैरिकेडिंग की गयी है.
खास बात यह की सामान्य परिस्थितियों में परिसर के अंदर प्रत्याशियों के वाहन ले जाने पर पाबंदी होगी. प्रत्याशी व उनके प्रस्तावक को पैदल ही निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचना होगा.
नामांकन के लिए समर्थकों के हुजूम के साथ प्रत्याशी के नामांकन कार्यालय पहुंचने पर रोक होगी.
समाहरणालय पहुंचने के लिए बनाये गये दो प्रवेश द्वार : अररिया. समाहरणालय परिसर में बने निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचने के लिए दो प्रवेश द्वार बनाये गये हैं.
जिस मार्ग से प्रत्याशी परिसर में दाखिल होंगे. उनकी निकासी भी उसी मार्ग से संभव होगी. समाहरणालय पहुंचने के लिए जिला पदाधिकारी आवास के सामने व सुभाष चौक की तरफ से दो प्रवेश द्वार बनाये गये हैं.
इसके अलावा पोस्ट ऑफिस के सामने व एसडीओ आवास वाली सड़क पर दो ड्रॉप गेट बने होंगे. परिसर के अंदर जिला कोषागार कार्यालय के सामने भी ड्रॉप गेट के लिए बैरिकेडिंग की गयी है.
अनुमंडल कार्यालय फारबिसगंज के मुख्य गेट से ही परिसर में प्रवेश किया जा सकेगा. रेफरल अस्पताल के सामने ड्रॉप गेट बनाया गया है. समर्थकों के हुजूम को इसी ड्रॉप गेट पर रुकना होगा.
नामांकन कार्यालय व अन्य जगहों पर रहेंगे दंडाधिकारी तैनात : अररिया. चुनाव में नामांकन पर्चा दाखिल करने के लिए प्रत्याशियों को विधानसभा वार प्रतिनियुक्त निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष पहुंचना होगा.
नामांकन के लिए पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक का समय निर्धारित होगा. नामांकन की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए इसकी वीडियोग्राफी करायी जायेगी.
इस दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए निर्वाची अधिकारी के कार्यालय परिसर सहित शहर के अलग अलग जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्ति किया गया है. इसके साथ ही सशस्त्र पुलिस बल व होमगार्ड के जवान को भी सुरक्षा कार्य में लगाये गये हैं.
सुरक्षा के रहेंगे चाक-चौबंद व्यवस्था : फारबिसगंज. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामांकन पत्र गुरुवार से विधानसभा के प्रत्याशी अनुमंडल कार्यालय में बनाये गये निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दाखिल करेंगे.
फारबिसगंज विधानसभा के प्रत्याशियों का नामांकन एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अनिल कुमार, सीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी विष्णुदेव सिंह, बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी विजय कुमार चंद्रा व नरपतगंज विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशी का नामांकन डीसीएलआर सह निर्वाची पदाधिकारी मो सादुल हसन खान, नरपतगंज व भरगामा बीडीओ तथा नरपतगंज सीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी दया शंकर तिवारी लेंगे.
एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि नामांकन के दौरान सुरक्षा के पूख्ता इंतजाम रहेंगे. उन्होंने बताया कि आठ अक्तूबर 15 से 15 अक्तूबर 15 तक पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक नामांकन लिया जायेगा.
16 अक्तूबर को नामांकन पत्र की संवीक्षा होगी. 17 से 19 तक नाम वापसी की प्रक्रिया होगी. 19 अक्तूबर को ही प्रतीक चिह्न का आवंटन होगा. गुरुवार से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ होने के पूर्व से ही प्रशासन के द्वारा चाक-चौबंद सुरक्षा के व्यवस्था किये गये हैं.