31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सब्जी व्यवसायी व मुंशी में मारपीट

फारबिसगंज : शहर के कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में रविवार को मेसर्स जय बाबा बालखंडी नाथ नामक फॉर्म के मालिक सब्जी व्यवसायी सुलतान पोखर वार्ड संख्या दो निवासी टुनटुन भगत पिता स्व सुदामा भगत व उसके मंुशी भदेश्वर निवासी प्रदीप झा, पवन झा व अमित झा के बीच व्यावसायिक लेन देन के कारण हुई […]

फारबिसगंज : शहर के कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में रविवार को मेसर्स जय बाबा बालखंडी नाथ नामक फॉर्म के मालिक सब्जी व्यवसायी सुलतान पोखर वार्ड संख्या दो निवासी टुनटुन भगत पिता स्व सुदामा भगत व उसके मंुशी भदेश्वर निवासी प्रदीप झा, पवन झा व अमित झा के बीच व्यावसायिक लेन देन के कारण हुई

मारपीट में सब्जी व्यवसायी टुनटुन भगत गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल व्यवसायी टुनटुन भगत को स्थानीय व्यवसायियों ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने स्थिति नाजुक देख उसे बाहर रेफर कर दिया.

जबकि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों ने सहयोग से आरोपी मंुशी शहवाजपुर पंचायत के भदेश्वर वार्ड संख्या पांच निवासी प्रदीप कुमार झा पिता राम लाल झा, पवन झा, पिता आरती नाथ झा, अमित झा पिता अमरकांत झा सहित उसके समर्थक रामलाल झा पिता स्व दाना लाल झा, निक्कू झा पिता मोहन लाल झा, सुशांत झा पिता नंदन झा को हिरासत में ले लिया.

इधर मुंशी व उसके समर्थकों के द्वारा सब्जी व्यवसायी टुनटुन भगत के साथ मारपीट करने की घटना के विरोध में कृषि उत्पादन बाजार समिति के सब्जी व्यवसायियों ने दुकानों को बंद कर न्याय के लिए थाना पहुंचे.

जबकि अनि हरेंद्र कुमार सिंह अस्पताल पहुंच कर गंभीर रूप से घायल सब्जी व्यावसायिक बयान लिया. व्यवसायी श्री भगत ने घटना के संदर्भ में बताया कि भदेश्वर निवासी प्रदीप झा, पवन झा, अमित झा उनके यहां मुंशी का काम करते थे. विगत कुछ दिनों से वे लोग काम पर नहीं आ रहे थे तीनों ने नेपाल सहित अन्य जगह के व्यवसायी से फॉर्म के नाम पर राशि उठा लिया था

जिसको लेकर विवाद था. रविवार को तीनों मंुशी अपने 20-25 अज्ञात लोगों के साथ आ कर गाली-गलौज करते हुए उनके तथा उनके भाई दयानंद प्रसाद के साथ मारपीट कर घायल करते हुए दुकान पर गल्ला में रखा डेढ़ लाख रुपये भी लूट लिया.

इधर मुंशी ने भी आरोप लगाया कि उसके नाम से जो माल आया उसे बेच कर व्यवसायी रख लिया. रविवार को माल भेजने वाले मथुरा व आगरा से आये जजन कंपनी के लोगों के सामने हिसाब करने के सवाल पर विवाद हुआ तो उक्त व्यवसायी सहित अन्य ने उनलोगों के साथ मारपीट कर 10 हजार रुपये मोबाइल, पर्स आदि छीन लिया.

घटना के बाद घायल व्यवसायी का हाल जानने स्थानीय सब्जी व्यवसायी धरम चंद साह, जय प्रकाश चौधरी, उमेश चौधरी, मो तबरेज आलम, लतीफ सरदार, हरी साह, अशोक साह, ओम प्रकाश साह, दिलीप दास, उमेश दास, मटियारी के पूर्व मुखिया प्रदीप देव सहित अन्य अस्पताल पहुंचे. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें