13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वारंट किसी का गिरफ्तारी किसी की, हो रही चर्चा

थानाध्यक्ष ने कहा, गिरफ्तारी सही अररिया : जिले के बथनाहा थाना पुलिस की कार्रवाई की चर्चा गुरुवार को दिन भर होती रही. मामला यह कि न्यायालय से जिस व्यक्ति के नाम वारंट था उसे ना गिरफ्तार कर किसी दूसरे व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि उस नाम का व्यक्ति उस गांव में है ही […]

थानाध्यक्ष ने कहा, गिरफ्तारी सही

अररिया : जिले के बथनाहा थाना पुलिस की कार्रवाई की चर्चा गुरुवार को दिन भर होती रही. मामला यह कि न्यायालय से जिस व्यक्ति के नाम वारंट था उसे ना गिरफ्तार कर किसी दूसरे व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया.
जबकि उस नाम का व्यक्ति उस गांव में है ही नहीं. जानकारी अनुसार न्यायालय से बथनाहा थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव निवासी बाबा झा पिता जयनाथ झा के नाम से वारंट निर्गत है. पुलिस ने मंगलवार की रात शोभा कांत झा पिता मायाकांत झा को गिरफ्तार किया. बुधवार को जब उसे न्यायालय में उपस्थित कराया तो न्यायालय ने उसे न्यायिक हिरासत में लेने से मना कर दिया. बुधवार देर शाम उसे नगर थाना के हाजत में रखा गया.
परिजनों ने वोटर आइ कार्ड, लगान रसीद, आधार कार्ड व पंचायत के मुखिया-सरपंच द्वारा दिया गया प्रमाण पत्र दिखाते हुए कहा कि पुलिस की कार्रवाई अन्यायपूर्ण है. इतने सारे साक्ष्य के बाद भी उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. इधर बथनाहा थानाध्यक्ष अमित कुमार कहते हैं कि न्यायालय से निर्गत वारंट में बाबा झा पिता जय नाथ झा लिखा है. उन्होंने कहा कि शोभा कांत झा का नाम ही बाबा झा है. पिता का नाम जटाय झा उर्फ जटाधर झा है.
जबकि गिरफ्तार शोभा कांत झा के पिता का नाम स्व माया कांत झा के तौर पर परिजनों से साक्ष्य दिया गया. बहरहाल भूल कहां से हुई है यह चर्चा का विषय बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें