अररिया : अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी मो कासिम के नेतृत्व में जिला मुख्यालय में बुधवार को फ्लैग मार्च किया गया. सीआरपीएफ, रैपिड एक्शन फोर्स के अलावा बीएमपी व डीएपी जवान भी इसमें शामिल थे.
नगर थाना परिसर से निकला फ्लैग मार्च चांदनी चौक, सब्जी मंडी, भगत टोला, इसलाम नगर, आजाद नगर, एडीबी चौक, आश्रम चौक, काली मंदिर चौक सहित शहर के तमाम सड़कों से गुजरा.
इस बाबत एसडीपीओ ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर विधि-व्यवस्था बनाये रखने, मतदाताओं को भयमुक्त रखने के साथ अवांछित तत्वों को संदेश देना कि थोड़ी भी गड़बड़ी की तो विधि-सम्मत कार्रवाई होनी तय है. प्रशासन स्वच्छ, भयमुक्त चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में कराने को ले दृढ़ प्रतिज्ञ है.
फ्लैग मार्च में नगर थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह, बीडीओ अररिया रतन कुमार दास सहित टाइगर मोबाइल के जवान नवीन कुमार, गौरी शंकर, मो खालिफ सहित अन्य पुलिस जवान शामिल थे.