पीडि़ता की मां ने दर्ज करायी प्राथमिकी
Advertisement
पति ने किया जान से मारने का प्रयासहो रहा इलाज
पीडि़ता की मां ने दर्ज करायी प्राथमिकी फारबिसगंज : प्रखंड के रामपुर उत्तर पंचायत स्थित फकीरना टोला वार्ड संख्या छह में अपने मायके में रह रही एक विवाहिता की उसके पति नेपाल के घुसकी निवासी हासीम अंसारी ने ससुराल आ कर जान मारने का प्रयास किया. बताया जाता है कि दुस्साहस दिखाते हुए उसने पत्नी […]
फारबिसगंज : प्रखंड के रामपुर उत्तर पंचायत स्थित फकीरना टोला वार्ड संख्या छह में अपने मायके में रह रही एक विवाहिता की उसके पति नेपाल के घुसकी निवासी हासीम अंसारी ने ससुराल आ कर जान मारने का प्रयास किया.
बताया जाता है कि दुस्साहस दिखाते हुए उसने पत्नी रइसा खातून के मुंह में कपड़ा डाल कर उसके ही दुपट्टे से उसे फांसी लगाने का प्रयास किया. इस दौरान पत्नी को तड़पता देख वह फरार हो गया. घर के लोगों ने पीड़िता को पहले स्थानीय अनुमंडल अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने स्थिति नाजुक देख प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया.
पर गरीबी के कारण पीड़िता के मायके वालों ने उसे स्थानीय एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया है. जहां वह मौत से जूझ रही है.
इधर घटना के बाद पीड़िता की मां बीबी महरमी खातून पति इस्माइल अंसारी रामपुर उत्तर फकीरना वार्ड संख्या छह के लिखित आवेदन पर पति सहित ससुराल वालों के खिलाफ कांड संख्या 519/15 दर्ज कराया गया है.
दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि उसने अपनी बेटी रइसा खातून की शादी चार वर्ष पूर्व मुसलिम रीति रिवाज के अनुसार हासीम अंसारी पिता बशीर अंसारी साकिन घुसकी वार्ड संख्या आठ थाना हरिनगरा जिला सुनसरी नेपाल के साथ की थी.
शादी के बाद एक पुत्री भी हुई, जो एक वर्ष की है. शादी के बाद से ही दामाद हासीम अंसारी, पिता बसीर अंसारी, नसीम पिता बशीर अंसारी, तारा खातून पति बशीर अंसारी दहेज के लिए रइसा खातून को प्रताड़ित कर रहे थे. इधर 23 सितंबर को हासीम अंसारी ससुराल आया और और अपनी पत्नी के गले में दुपट्टा बांध कर जान मारने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement